एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया. सिद्धार्थ का यूं चले जाना हर किसी को रुला गया है. सिद्धार्थ की बेस्ट फ्रेंड शहनाज गिल भी सिद्धार्थ के जाने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं. उनकी हालत ठीक नहीं है. अब सिद्धार्थ के दोस्त और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन ने बताया कि शहनाज गिल की स्थिति कैसी है. उन्होंने शहनाज गिल से मुलाकात की है.
शहनाज से मिले राहुल
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, राहुल महाजन गुरुवार को सिद्धार्थ शुक्ला के घर गए थे. यहां वो शहनाज गिल से मिले. राहुल ने बताया कि वो पूरी तरह से कमजोर पड़ गई हैं. जैसे अभी एक तूफान आया हो और सबकुछ बहाकर ले गया हो.
राहुल ने सिद्धार्थ की मां से भी मुलाकात की. राहुल ने बताया कि वो एक मजबूत महिला हैं. उनकी आंखों में आंसू थे लेकिन वो स्ट्रॉन्ग हैं. उन्होंने मुझसे कहा- हम सबको मरना है, लेकिन इतना जल्दी नहीं होना चाहिए था. राहुल ने कहा कि वो एक मां हैं और कोई भी मां अपने बेटे को जाते हुए कैसे देख सकती है.
राहुल महाजन ने आजतक से बातचीत में सिद्धार्थ के बारे में काफी कुछ कहा था. उन्होंने बताया- सिद्धार्थ शुक्ला बहुत अच्छे-नेक दिल इंसान थे. ये बहुत दुख वाली खबर है. मैं सिद्धार्थ को बहुत अच्छे से जानता था. वो मेरा दोस्त था. हम साथ में वर्कआउट भी करते थे. उसने मुझे फिटनेस की काफी चीजे सिखाईं. वो बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति थे. मुझे बहुत दुख है कि वो ऐसे अचानक चला गया.