टीवी-बॉलीवुड जगत के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. शुक्रवार दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इनके अचानक चले जाने से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. खासकर शहनाज गिल की हालत काफी खराब नजर आती है. एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनका रो-रोकर बुरा हाल बखूबी देखा जा सकता था. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला सीरियल 'बालिका वधु' से मशहूर हुए थे. इन्होंने 'बिग बॉस 13' की ट्रॉफी अपने नाम की थी. सहनाज गिल संग इनकी बॉन्डिंग काफी मजबूत नजर आती थी. दोनों के फैन्स ने इन्हें 'SidNaaz' नाम दिया हुआ था.
वायरल हो रहा वीडियो
अब शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला संग उनका रिश्ता कभी नहीं टूट सकता. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को 'बिग बॉस ओटीटी' पर करण जौहर के साथ देखा गया था. इस दौरान करण ने शहनाज से सवाल किया ता कि दोनों के बीच किस तरह का रिलेशनशिप है?
Nazar lag gai 💔
— Fajar 🇵🇰 (@wylde_heh) September 2, 2021
Just some days before when #SidharthShukIa & #ShehnaazGiII (aka #SidNaaz ) came in #BigBossOTT ! pic.twitter.com/foLgGdbVJD
इस पर शहनाज गिल ने जवाब देते हुए कहा था कि बॉयफ्रेंड तो छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन यह जो मेरा रिश्ता है न वह कभी नहीं टूटेगा. सिद्धार्थ शुक्ला संग मेरी रिश्ता हमेशा जुड़ा रहेगा. फैन्स अब इस वीडियो क्लिप को वायरल कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि दोनों की जोड़ी को नजर लग गई है. एक और यूजर ने लिखा कि आप दोनों का रिश्ता कभी नहीं टूटेगा. सिडनाज हमेशा के लिए है और रहेगा. आप दोनों हमेशा के लिए रहेंगे.
बता दें कि मुंबई स्थित ओशिवारा श्मशान घाट पर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान इंडस्ट्री से कई बड़े सितारे मौजूद रहे. सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीटा का भी काफी बुरा हाल था. वह सिर ढककर मुंह छिपाती नजर आईं. साथ ही उनकी बहनें भी वहां मौजूद रहीं. मां रीटा के मुंह से आवाज नहीं निकल रही थी, वह सिर्फ कहती सुनाई दीं 'मुझे छोड़कर चला गया.'