सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले अब करीब आ रहा है. शो के फिनाले एपिसोड को खास बनाने की तैयारी चल रही है. इस बार शो में बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को भी ट्रिब्यूट दिया जाएगा. साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था. सिद्धार्थ के निधन से सभी शॉक्ड रह गए थे. अब बिग बॉस अपने रियल हीरो को याद करेगा. इस मौके पर सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल भी शिरकत करेंगी.
सिद्धार्थ शुक्ला को शो देगा ट्रिब्यूट
हाल ही में कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस प्रोमो वीडियो में सिद्धार्थ और शहनाज के कुछ विजुअल्स दिखाए गए हैं, जो बिग बॉस के घर में बिताए गए दोनों के सुनहरे पलों की यादें ताजा कर रहे हैं.
वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है कि- ग्रैंड फिनाले होगा और भी स्पेशल जब शहनाज गिल आएंगी #SidNaaz के रिश्ते को देने एक हार्टवार्मिंग ट्रिब्यूट. 29 और 30 जनवरी को देखना ना भूलें बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले रात 8 बजे से. बिग बॉस 15 को लेकर इस बार फैंस ने मिक्स्ड व्यूज दिए. शो दर्शकों को ज्यादा एंटरटेनिंग नहीं लगा.
कपिल शर्मा ने बताया कब पहली बार की थी कॉमेडी, पिता चाहते थे सीखें म्यूजिक
ये कंटेस्टेंट्स पहुंचे फिनाले में
बिग बॉस फिनाले की बात करें तो सलमान खान का ये पॉपुलर शो जनवरी में खत्म हो जाएगा. शो ने एक लंबा सफर तय किया और कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी रहे जो शुरू से अपनी दावेदारी पेश करते नजर आए और इतना लंबा सफर तय किया. फाइनल राउंड में पहुंचे कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, राखी सावंत और रश्मि देसाई हैं. इन कंटेस्टेंट्स के बीच फाइनल की जंग है. अब ये तो आने वाले कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा कि बिग बॉस 15 की ट्रॉफी पर किसका हक होगा.