'बिछड़ा इस कदर की रुत ही बदल गई, एक शख्स सारे शहर को विरान कर गया...' इस दर्द भरे एहसास के साथ शहनाज गिल अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी गाने की शुरुआत करती हुई नजर आ रही हैं. फैंस की फेवरेट जोड़ी सिडनाज का मचअवेटेड सॉन्ग हैबिट आज रिलीज हो गया है. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल जिस दर्द से गुजर रही हैं, उसकी झलक एक्टर के आखिरी गाने में साफ दिखाई दे रही है.
हैबिट गाने में झलका शहनाज का दर्द
सिद्धार्थ शुक्ला अपने निधन से पहले हैबिट गाने की आधी शूटिंग कर चुके थे, लेकिन उसी बीच उनका निधन हो गया. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज ने इस अधूरे गाने को पूरा किया है. गाने में सिद्धार्थ और शहनाज का जितना भी पार्ट एक साथ दिखाई दे रहा है उसमें सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती, उनका नटखट अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर यह तो साफ है कि पहले इस गाने को क्यूट फ्रेंडशिप पर बेस्ड एक हैप्पी सॉन्ग के रूप में लॉन्च किया जाना था. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद इस गाने को एक इमोशनल सॉन्ग में बदल दिया गया है. गाने में शहनाज की सोलो फुटेज को बाद में जोड़ा गया है, जिसमें उनका दर्द और तड़प देखी जा सकती है.
गाने में इमोशनल दिखीं शहनाज गिल
शहनाज गिल अपने सोलो पार्ट में काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. शहनाज की आंखों से आंसू छलक रहे हैं. सिद्धार्थ का यह आखिरी सॉन्ग न सिर्फ शहनाज की आंखें नम कर रहा है, बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला के करोड़ों फैंस की आंखें भी इस गाने को देखकर एक्टर की याद में नम होने वाली हैं.
अमेरिकन रैपर Kanye West ने अपना नाम बदलकर किया 'Ye', मीरा राजपूत ने दिया मजेदार रिएक्शन
गाने में दिखी सिद्धार्थ-शहनाज की खट्टी मीठी नोंक-झोक
हैबिट सॉन्ग का जितना हिस्सा भी शहनाज ने सिद्धार्थ संग शूट किया है, उसमें दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. बीच पर एक्जोटिक लोकेशन पर शूट हुआ हैबिट गाना शहनाज और सिद्धार्थ के खूबसूरत रिश्ते को बाखूबी दर्शा रहा है. सॉन्ग में सिद्धार्थ की BTS फुटेज भी जोड़ी गई है, जिसमें वो काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.
सिडनाज के सॉन्ग को मिल रहा फैंस का प्यार
सिडनाज के फैंस बेसब्री से अपने फेवरेट स्टार के आखिरी गाने का इंतजार कर रहे थे. गाना रिलीज होते ही फैंस इसपर जबरदस्त प्यार लुटा रहे हैं. कुछ ही मिनटों में सिडनाज के गाने पर हजारों व्यूज आ चुके हैं और गिनती लगातार जारी है. फैंस सिद्धार्थ को मिस कर रहे हैं और शहनाज को गाने में इमोशनल देखकर उनको स्ट्रॉन्ग रहने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. सिद्धार्थ का यह आखिरी गाना यकीनन उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.