टीवी एक्टर और बिग बॉस के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को 40 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वह सुबह नींद से नहीं उठ सके. गुरुवार सुबह सिद्धार्थ शुक्ला को मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिद्धार्थ के महज 40 साल की उम्र में दुनिया से चले जाने की वजह से उनके बड़ी संख्या में फैन्स दुखी हैं.
वायरल हो रहा पुराना ऑडिशन वीडियो
सोशल मीडिया से लेकर उन्हें चाहने वाले फैन्स सिद्धार्थ से जुड़ी यादों को शेयर कर रहे हैं. कोई उनसे जुड़ी एक्टिंग के वीडियोज को शेयर कर रहा है तो कोई अन्य वीडियोज को. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के निधन के बाद उनका एक पुराना ऑडिशन वीडियो वायरल हो रहा है. एक्टर के फैन्स वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो में 'बालिका वधू' एक्टर ने हमेशा की तरह अच्छे कपड़े पहने हैं और ऑडिशन टेप में डायलॉग बोल रहे हैं. फैन्स उनकी एक्टिंग से काफी इम्प्रेस्ड नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. वे इस पर खूब कॉमेंट और लाइक कर रहे हैं.
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला टीवी शो 'बालिका वधु' से काफी हिट हुए थे. उन्होंने 'दिल से दिल तक' में भी काम किया था. इसके अलावा, उन्होंने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस-13 को जीतकर अपनी फैन फॉलोइंग को काफी बढ़ा लिया था. शो में सिद्धार्थ को काफी पसंद किया गया था और फाइनल में उन्होंने आसिम रियाज को हराकर जीत हासिल कर ली थी.
सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा दुनिया को अलविदा, देखें बिग बॉस की कुछ यादें
'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ और शहनाज गिल की जोड़ी काफी हिट साबित हुई थी. दोनों के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई बार ट्रेंड्स भी चलाए गए थे. इसके अलावा, वह शहनाज गिल और नेहा शर्मा के साथ म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दिए.