बिग बॉस का सीजन 13 इस समय सभी दिलो दिमाग पर छाया हुआ है. वैसे तो इस बार के सभी कटेस्टेंट काफी बढ़िया हैं और रोज किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहते हैं, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला का अंदाज थोड़ा जुदा है. बिग बॉस हाउस में कोई भी विवाद हो और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सामने ना आए ये तो हो ही नहीं सकता. एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला निशाने पर आ गए हैं, लेकिन किसी कंटेस्टेंट के नहीं बल्कि एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी के जिन्होंने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और शहनाज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
अब वैसे तो दर्शकों को सिद्धार्थ और शहनाज की खटी-मीठी नोक-झोंक खूब अच्छी लगती है लेकिन लगता है इस बार मामला थोड़ा गड़बड़ हो गया है. दरअसल एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन तस्वीरों में सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल का गला पकड़े हुए दिखाई पड़ रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने तो ये सब मस्ती मजाक में किया होगा लेकिन लगता है घर के बाहर मेसेज ठीक नहीं गया है.
सिमरन कौर मुंडी इन तस्वीरों को ट्ववीट करते हुए लिखती हैं ' ये इंसान किस तरह का व्यवहार कर रहा है. इस व्यवहार को सही नही ठहराया जा सकता है. यही वजह है कि मैं ये सीजन नहीं देख रही हूं.
'यहां पर सिमरन कौर मुंडी कितनी सही हैं, ये कहना तो मुश्किल है, लेकिन इन तस्वीरों के चलते दर्शक जरूर बट गए हैं. एक ओर कुछ लोग इसे सिर्फ मस्ती मजाक के चश्मे से देख रहे हैं तो कुछ इसे सिद्धार्थ का एग्रेसिव बर्ताव बता रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की एक फैन उनके समर्थन में उतरती हैं. वो ट्विवटर पर लिखती हैं ' जब आपको सिद्धार्थ और शहनाज के रिश्ते के बारे में कुछ पता ही नहीं, तो आपको कमेंट करने का क्या हक है. सिद्धार्थ और शहनाज का रिश्ता बहुत अलग है. लेकिन लगता है आपको ये सब समझाने का कोई फायदा नहीं.'Just came across this.. Not watching #BiggBos13 this season .. but😳 friends/not friends.. how is this ok?? What’s going on.. can someone pls logically explain this behaviour!!?? #SidhartShukla #ShenaazGill #AsimRiaz pic.twitter.com/BaeRDdu7C5
— Simmran K Mundi (@SimrankMundi) December 3, 2019
ये सब देख ऐसा ही लगता है बिग बॉस 13 की सफलता की चाबी विवादों में ही छिपी हुई है क्योंकि जितने ज्यादा विवाद होते हैं बिग बॉस का ये सीजन टीआरपी लिस्ट में उतना ही ऊपर जाते दिखता है.