scorecardresearch
 

10 साल पहले की पवित्रा का दमखम बिग बॉस में देखना चाहते हैं सिद्धार्थ, दी खास सलाह

कम ही लोग जानते हैं कि पवित्रा और सिद्धार्थ शुक्ला सालों पहले एक टीवी शो में काम कर चुके हैं. सिद्धार्थ के मुताबिक पवित्रा के अंदर बीते सालों में काफी बदलाव आया है. पहले जिस पवित्रा को सिद्धार्थ जानते थे आज उस पवित्रा की पर्सनैलिटी में बड़ा बदलाव आ चुका है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-पवित्रा पुनिया
सिद्धार्थ शुक्ला-पवित्रा पुनिया

बिग बॉस 14 में नागिन में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया की स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हर दिन उभरकर सामने आ रही है. कम ही लोग जानते हैं कि पवित्रा और सिद्धार्थ शुक्ला सालों पहले एक टीवी शो में काम कर चुके हैं. शो लव यू जिंदगी में उनके हीरो सिद्धार्थ शुक्ला थे. सिद्धार्थ के मुताबिक पवित्रा के अंदर बीते सालों में काफी बदलाव आया है. पहले जिस पवित्रा को सिद्धार्थ जानते थे आज उस पवित्रा की पर्सनैलिटी में बड़ा बदलाव आ चुका है.

Advertisement

पवित्रा की बदली पर्सनैलिटी को देख हैरान सिद्धार्थ
गुरुवार के एपिसोड में सिद्धार्थ ने पवित्रा को ये बात बताई. साथ ही एक्ट्रेस को बिग बॉस में लंबा टिकने और जीतने के लिए खास टिप्स भी दिए. सिद्धार्थ ने कहा- तूने मुझे पूछा था ना कि 2010 की पवित्रा अच्छी लगती है या अभी वाली 2020 की. तो मैंने कहा था 2010 वाली. मैंने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि 2010 वाली पवित्रा होती तो यहां सब कुछ आसानी से निगल लेती. तो ऐसा बदलाव क्यों आया है? मैच्योरिटी आ गई है, क्या हुआ है?

देखें: आजतक LIVE TV

जवाब में पवित्रा ने कहा- हां मैं बदल गई हूं, फिर बदतमीजी हो जाती. 2020 वाली पवित्रा सेंसिबल है. तभी सिद्धार्थ कहते हैं कि तू 2010 वाली पवित्रा होती तो बैंड बजा देती. इसके बाद सिद्धार्थ ने पवित्रा को समझाते हुए कहा- ये शो कोई देवी देवताओं का शो नहीं है. आप यहां अच्छे बनने आए हो? तेरी पिछली वाली पर्सनैलिटी स्ट्राइक करती थी. भीड़ में तुझे सबसे अलग दिखाती थी. तू नजर में आती थी. यहां नजर में ही आना है. वो धमाल था. अगर वो पर्सनैलिटी कहीं जिंदा है तो उसको जगा. फिर तुम अलग लगोगी. अभी तुम बाकियों की तरह लग रही  हो.

Advertisement

अब देखना होगा कि पवित्रा सिद्धार्थ की इस सलाह को कितनी गंभीरता से लेती हैं. बिग बॉस 14 में अभी तक कुछ ही कंटेस्टेंट्स खुलकर सामने आए हैं. इनमें निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन और पवित्रा पुनिया का नाम शामिल है.

 

Advertisement
Advertisement