एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह ट्वीट, सिद्धार्थ शुक्ला द्वारा साल 2017 में किया गया था, जिसमें उन्होंने 'मौत' का जिक्र किया हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला ने इस ट्वीट में लिखा हुआ था, 'मौत जिंदगी का सबसे बड़ा लॉस नहीं होती है. सबसे बड़ा लॉस तब होता है, जब हमारे अंदर की चीजें मरने लगती हैं, वह भी तब जब हम जी रहे होते हैं.' 24 अक्टूबर 2017 को सिद्धार्थ शुक्ला ने यह ट्वीट शेयर किया था.
सिद्धार्थ ने किया था ट्वीट
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हुई. सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में है. सिद्धार्थ का यूं चले जाना सभी को रुला गया है. हर कोई सदमे में है. निधन से पहले रात में सिद्धार्थ के साथ क्या हुआ था, इसे लेकर हर किसी के मन में सवाल हैं. खबरें हैं कि सिद्धार्थ रात 3 से 3.30 बजे के करीब उठे थे.
Death is not the greatest loss in life .The greatest loss is what dies inside of us while we live.....
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) October 24, 2017
पुलिस के सोर्स ने बताया- 'रात 3 से 3.30 बजे के करीब सिद्धार्थ शुक्ला की तबियत थोड़ी खराब हुई थी. उन्हें बैचेनी और सीने में दर्द हो रहा था. उन्होंने अपनी मां को इसके बारे में बताया. सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने उन्हें पानी पिलाया और उन्हें सुलाया. हालांकि, सुबह सिद्धार्थ शुक्ला उठे ही नहीं. सिद्धार्थ की मां ने उन्हें उठाने की बहुत कोशिश की. लेकिन उन्होंने रिस्पॉन्स नहीं किया. उनकी मां ने सिद्धार्थ की बहनों को बुलाया और फिर फैमिली डॉक्टर को बुलाया. इसके बाद सिद्धार्थ को कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उनके निधन की पुष्टि की.'
कैसे थे Sidharth Shukla, क्या था फ्यूचर प्लान... दोस्तों-करीबियों ने साझा किये अपने अनुभव
सिद्धार्थ 'दिल से दिल तक', 'बालिका वधु' और 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' के साथ 'बिग बॉस 13' कर इन्होंने दर्शकों का दिल जीता था. इसके अलावा 'फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी 7' में भी यह नजर आए थे. सिर्फ यही नहीं, सिद्धार्थ ने कई रियलिटी शोज भी होस्ट किए. 2 सितंबर को मुंबई के कूपर अस्पताल में एक्टर ने दम तोड़ दिया. सिद्धार्थ शुक्ला एक हिंदू ब्रह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे.