scorecardresearch
 

Sidharth Shukla की मौत के बाद टूट चुकी हैं उनकी मां, राखी सावंत ने बताया हाल

राखी सावंत शुक्रवार को सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं. ऐसे में वह सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला से भी मिलीं. अपने इस वीडियो में राखी बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए राखी कह रही हैं, "मैं इस समय सिद्धार्थ के घर से आ रही हूं. सिद्धार्थ की मां से मिलकर आ रही हूं.

Advertisement
X
राखी सावंत, सिद्धार्थ शुक्ला, रीता शुक्ला
राखी सावंत, सिद्धार्थ शुक्ला, रीता शुक्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धार्थ के जाने से टूटी उनकी मां
  • राखी सावंत ने बताया हाल
  • वीडियो शेयर कर इमोशनल हुईं राखी

बिग बॉस 13 के विजेता और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में निधन हो गया. शुक्रवार को सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उनके फैंस सहित कई टीवी सेलेब्स पहुंचे. सिद्धार्थ के जाने से इंडस्ट्री शोक में है. किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि हंसते खेलते सिद्धार्थ ने यूं अचानक दुनिया कैसे छोड़ दी. इसी बीच एक्ट्रेस राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

राखी ने बताया सिद्धार्थ की मां का हाल

राखी सावंत शुक्रवार को सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं. ऐसे में वह सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला से भी मिलीं. अपने इस वीडियो में राखी बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए राखी कह रही हैं, "मैं इस समय सिद्धार्थ के घर से आ रही हूं. सिद्धार्थ की मां से मिलकर आ रही हूं. उनकी मां बिलकुल ठीक नहीं है. वो सिर्फ एक ही बात कह रही हैं कि 'वो चला गया.' मैंने उनसे कहा है कि आपका बेटा आपके पास ही है. वो कहीं नहीं गया है." 

श्मशान घाट में Sidharth को पुकारती दिखीं शहनाज, नम आंखों से दोस्त को किया विदा

राखी ने वीडियो में आगे कहा है, "मैंने उनकी मां से कहा है कि सिर्फ शरीर छोड़कर जाता है. आत्मा हमारे पास ही होती है. उनके घर की स्थिति बिलकुल ठीक नहीं है. सब लोग बेहद सदमे में हैं." राखी ने कहा कि सिद्धार्थ की मां होश में नहीं हैं. उनकी हालत बेहद खराब है. इस दौरान राखी की आंखों से आंसू टपक पड़े. 

Advertisement

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की पीआर टीम ने एक बयान जारी किया था. इसमें कहा गया था, "हम सभी दुख में हैं. हम भी उतने ही स्तब्ध हैं जितने आप. और हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ खुद तक सीमित रहने वाले व्यक्ति थे इसलिए कृपया उनकी निजता, उनके परिवार की निजता का सम्मान करें. कृपया सभी उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करें." 

 

Advertisement
Advertisement