scorecardresearch
 

'सिलसिला' दृष्टि धामी के बाद इस एक्टर ने छोड़ा शो, लिखा इमोशनल पोस्ट

टीवी शो सिलसिला बदलते रिश्तों का में दृष्टि धामी के बाद इस एक्टर ने छोड़ा शो. सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट.

Advertisement
X
सिलसिला स्टारकास्ट
सिलसिला स्टारकास्ट

Advertisement

कलर्स के पॉपुलर शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में शो में 6 साल का लीप आया है. मौली को तलाक देने के बाद कुणाल और नंदिनी ने शादी कर ली और इसके बाद नंदिनी (दृष्टि धामी) ने शो को अलविदा कह दिया है. अब ऐसी खबरें हैं कि दृष्टि के बाद उनके को-स्टार अभिनव शुक्ला भी शो छोड़ दिया है.

सीरियल में नंदिनी के पति का किरदार निभाने वाले राजदीप (अभिनव शुक्ला) ने शो को बाय कह दिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी. उन्होंने इंस्टा पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा. इसके साथ ही उन्होंने अपने शो के पहले दिन के शूट की एक फोटो शेयर की.

शो में एक नई एंट्री भी होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले ट्रैक में दिखाया जाएगा कि लीप के बाद शो में नए किरदार किंशुक महाजन की एंट्री होगी. वे मौली की जिंदगी में दस्तक देंगे.

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड शो ''सिलसिला: बदलते रिश्तों का'' टीवी के विवादित शो में से है. स्टोरी के कंटेंट पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. ऐसे में कुछ समय पहले सीरियल के बंद होने की भी चर्चा थी. हालांकि, लीड एक्टर्स ने ऐसी किसी भी जानकारी के ना होने की बात कही थी.

Advertisement

बता दें, सिलसिला... जब से ऑनएयर हुआ है दर्शकों का ध्यान खींच रहा है. लीड रोल दृष्टि धामी, शक्ति अरोड़ा और अदिति शर्मा निभा रहे हैं. बार्क रेटिंग में शो अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहता है.

Advertisement
Advertisement