कलर्स के सीरियल ''सिलसिला बदलते रिश्तों का'' में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में गणेश महोत्सव के दौरान दिखाए जाने वाले महाएसिपोड में कुणाल-नंदिनी का अफेयर मौली के सामने खुल जाएगा.
कलर्स के ट्विटर पर शो से जुड़ा नया प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें गणेशोत्सव की धूमधाम के बीच मौली, कुणाल और नंदिनी को गले मिलते हुए देख लेती हैं. उसे दोनों के बीच अफेयर होने की भनक लगती है. प्रोमो से मौली के एक्सप्रेशन देखकर यही लगता है कि वह ये सब देखकर बिल्कुल टूट गई है.
Kya aayegi Kunal aur Mauli ke rishtey mein daraar? Janne ke liye dekhiye Ganesh Mahotsav special Mahaepisodes sirf #SilsilaBadallteRishtonKa par 10th - 13th September, 10 PM. @drashti10 @shaktiarora @Aditidevsharma pic.twitter.com/0CX1p50XtX
— COLORS (@ColorsTV) September 5, 2018
शो में कुणाल-नंदिनी का चोरी-छुपे रोमांस को दिखाया जा रहा है. वे दोनों परिवारवालों और मौली की नजरों से बचकर रोमांस करते दिखते हैं. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को काफी पंसद आ रहे हैं.
10-13 सितंबर तक चलने वाले इस महाएपिसोड में कलर्स के तीन बड़े सीरियल्स का मर्जर देखा जाएगा. इनमें बेपनाह, उड़ान, इश्क में मर जावां और सिलसिला.. शामिल हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वैसे सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें कुणाल और नंदिनी की शादी हो रही है. इन वीडियोज को देखकर साफ हो गया है कि आने वाले एपिसोड्स में दोनों शादी करने वाले हैं. लेकिन ये सब कैसे होगा, ये देखना मजेदार रहेगा.