एक तरफ पाताल लोक में तहलका मचाती सिमर, तो दूसरी ओर पृथ्वी पर हो रही है उसके पार्थिव शरीर को जलाने की तैयारी. भला ये कैसे मुमकिन है.
सीरियल 'सिमर का ससुराल' के सेट पर बहुत गमगीन माहौल है. भारद्वाज परिवार भारी मन से सिमर को आखिरी विदाई दे रहा है. जरा वीडियो पर आप लोग भी देखिए इस मौके पर कैसे सिमर का सोलह श्रृंगार किया गया है. विदाई से पहले सिमर को दुल्हन की तरह सजाया गया.
कहानी में थोड़ा ट्विस्ट तब आता है जब सिमर की डेड बॉडी गायब हो जाती है. अब देखना होगा कि सिमर की इस सीरियल में कैसे वापिसी होती है.