scorecardresearch
 

सिमर के पति ने शर्टलेस होकर सलमान के गाने पर किया डांस, VIDEO

एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में सिमर यानी दीपिका कक्कड़ से शादी की है. शादी के बाद उन्हें सीरियल 'जीत गए तो पिया मोरे' में लीड रोल मिला है. शो के सेट पर वो बहुत मस्ती कर रहे हैं और अपनी शर्ट उतार सबको अपनी फिट बॉडी भी दिखा रहे हैं.

Advertisement
X
शोएब इब्राहिम
शोएब इब्राहिम

Advertisement

एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में सिमर यानी दीपिका कक्कड़ से शादी की है. शादी के बाद उन्हें सीरियल 'जीत गए तो पिया मोरे' में लीड रोल मिला है. शो के सेट पर वो बहुत मस्ती कर रहे हैं और अपनी शर्ट उतार सबको अपनी फिट बॉडी भी दिखा रहे हैं.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शर्टलेस होकर सेट पर कास्ट और क्रू के साथ सलमान खान के गाने 'ओ ओ जाने जाना' पर डांस कर रहे हैं.

शादी के लिए पत्नी के इस्लाम कबूलने पर बोले शोएब- फर्क नहीं पड़ता

Wen a @beingsalmankhan fan is made to shoot barebody... bhai iss gaane pe sabko nachna to banta hai... and i love the way my entire cast and crew came in with me!!! @yesharughani @randeep_mahadik @sapnathakur @nisha_pareek @sakshisharma68 @denesh_singh @divyabhatnagarofficial #jeetgayitohpiyaamorre #onset #masti #pagalpanti #shoaibibrahim

Advertisement

A post shared by shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

दरअसल, उन्हें शूटिंग के समय भी अपनी शर्ट उतारनी थी. इसी वजह से उन्होंने वीडियो बनाने की सोची.

मौनी रॉय के बाद सिमर की भी बॉलीवुड में एंट्री, मिली ये बड़ी फिल्म

डांस में उनका साथ सीरियल की लीड एक्ट्रेस देविका यानी येशा रुघानी, सपना ठाकुर, निशा पारीक, साक्षी शर्मा, दिव्या भटनागर ने दिया.

धर्म बदलने पर हुआ बवाल

दीपिका और शोएब ने 22 फरवरी को शादी की थी. शोएब से शादी के लिए उन्होंने ने अपना धर्म बदल लिया था, जिस पर काफी बवाल हुआ था. सोशल मीडिया पर उनके धर्म परिवर्तन को लेकर कुछ फैंस ने नाराजगी भी जाहिर की थी. इस टीवी कपल को जमकर ट्रोल किया गया था. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शोएब ने दीपिका को सपोर्ट करते हुए कहा था, विश्वास करें, हम दोनों को ही ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं. हमें पता है कि हमने कुछ गलत नहीं किया है. तो फिर क्यों हम नकारात्मकता को तवज्जो दें.

Advertisement
Advertisement