scorecardresearch
 

मौनी रॉय के बाद सिमर की भी बॉलीवुड में एंट्री, मिली ये बड़ी फिल्म

मौनी रॉय के बाद अब ससुराल सिमर का की एक्स सिमर यानी दीपिका कक्कड़ को भी बॉलीवुड फिल्म मिल गई है. वो इस बड़ी फिल्म से बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रही हैं.

Advertisement
X
दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़

Advertisement

'ससुराल सिमर का' में सिमर की भूमिका में दिख चुकीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अब बॉलीवुड में एंट्री को तैयार हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म मिल गई है. दीपिका, जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'पलटन' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-  'जेपी दत्ता की फिल्म से करियर की शुरुआत करने के अलावा मैं और क्या मांग सकती थी? पलटन को ज्वॉइन करना गर्व की बात है.'

What better could I ask for than being a part of a #JPDuttaFilm as my first one!! Such an honour to join the #Paltan

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

फिल्म में सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्द्धन राणे, लव सिन्हा और ईशा गुप्ता लीड रोल में हैं.

Advertisement

इस डायरेक्टर की 'पलटन' से भागे अभिषेक बच्चन, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म

जेपी दत्ता ने एक बयान में 'पलटन' के बारे में  कहा था- 'फिल्म उन रिश्तों के बारे में है, जो जवान पीछे छोड़ जाते हैं और इससे परिवारों पर कैसा असर पड़ता है? बॉर्डर में जवानों के प्यार के बारे में दिखाया गया था, लेकिन पलटन में उनके पैरेंट्स और भाई-बहनों के बारे में भी दिखाया जाएगा. इसके साथ ही युद्ध के समय जवानों के भाईचारे को भी फिल्म में दिखाया जाएगा.'

'ससुराल सिमर का' की परी के साथ SBB का डे-आउट

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम को डेट कर रही हैं. दोनों साथ में 'ससुराल सिमर का' में काम करते थे, लेकिन अब दोनों ने ही यह शो छोड़ दिया है. उनके फैंस जानने को बेताब है कि वो शादी कब कर रहे हैं? एक अखबार से बात करते हुए दीपिका ने कहा था कि आप जल्द ही इस बारे में सुनेंगे.

Advertisement
Advertisement