scorecardresearch
 

Jay Bhanushali के करियर पर Simba Nagpal का कमेंट, 'इनके करियर खत्म होने को है, ये ऑलआउट हैं'

सिंबा नागपाल ने कहा कि इनकी दिक्कत क्या है पता है, ये जो बड़े लोग हैं, इनके करियर जो है वो खत्म होने को है. तो ये ऑलआउट हैं. और ये जो उमर रियाज है इनका कोई लेना देना नहीं है. ये इनका अभी स्टार्ट है. फ्रेश है तो ये भी ऑलआउट हैं. हम लोग बीच के हैं, हम पॉपुलर भी हैं, हमारा करियर भी आगे बढ़ना है, कही पहुंच भी चुके हैं और करियर आगे बढ़ाना है.

Advertisement
X
सिम्बा नागपाल-जय भानुशाली
सिम्बा नागपाल-जय भानुशाली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस हाउस में हो रहा जमकर हंगामा
  • सिंबा नागपाल ने किया जय पर कमेंट
  • शो में नजर नहीं आ रहे सिंबा नागपाल

बिग बॉस सीजन 15 में टीवी सीरियल शक्ति के एक्टर सिंबा नागपाल कुछ खास करते नजर नहीं आ रहे हैं. बीते 3 एपिसोड्स में वे स्क्रीन पर उन मौकों पर ही दिखे जब उन्होंने जय भानुशाली की उम्र पर कमेंट किया. मौनी रॉय के सामने जय की उम्र पर कमेंट के बाद भी सिंबा नागपाल रुके नहीं. सिंबा ने अब एक बार फिर जय की उम्र और करियर पर कमेंट किया है.

Advertisement

सिंबा नागपाल ने किया जय भानुशाली के करियर पर कमेंट

बीते एपिसोड में सिंबा और ईशान, जय और प्रतीक की लड़ाई पर बात कर रहे थे. इस दौरान ईशान ने कहा कि जय भानुशाली उनपर कंट्रोल पाने की कोशिश करेंगे. ईशान की इस बात से सिंबा सहमत नजर आए थे. ईशान सहगल से बातचीत में सिंबा नागपाल ने कहा कि ''इनकी दिक्कत क्या है पता है, ये जो बड़े लोग हैं, इनके करियर जो है वो खत्म होने को है. तो ये ऑलआउट हैं. और ये जो उमर रियाज है इनका कोई लेना देना नहीं है. ये इनका अभी स्टार्ट है. फ्रेश है तो ये भी ऑलआउट हैं. हम लोग बीच के हैं, हम पॉपुलर भी हैं, हमारा करियर भी आगे बढ़ना है, कही पहुंच भी चुके हैं और करियर आगे बढ़ाना है.''

Advertisement

रेड बिकिनी- येलो मोनोकनी में Priyanka Chopra का गॉर्जियस लुक, निक जोनस ने किया रिएक्ट
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

सिंबा ने जय को बताया था अटेंशन सीकर

इससे पहले सिंबा ने जय की उम्र पर कमेंट करते हुए कहा था कि उनके बीच ट्यूनिंग इसलिए नहीं बैठ पा रही क्योंकि दोनों के बीच जनरेशन गैप है. सिंबा ने जय को अटेंशन सीकर भी बताया था. उन्होंने कहा था- कुछ लोग हैं जो अटेंशन सीकर हैं. जिन लोगों के साथ मेरी वाइब्स मिलती है मैं उनके लिए इंट्रोवर्ट नहीं हूं. जिन लोगों के साथ थोड़ा जनरेशन गैप है उनके साथ मेरी वाइब्स नहीं मिलती है. मैं माफी चाहता हूं जय भाई मैं आपकी ही बात कर रहा हूं. 

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने लिया साइकोलॉजी टेस्ट, रिजल्ट जानकर हुए हैरान, Video
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

तब करण कुंद्रा ने सिंबा को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन लगता है सिंबा को अभी बात समझ नहीं आई है. जय ने भी अपनी उम्र बताते हुए कहा था कि उन दोनों के बीच उम्र का ज्यादा फासला नहीं है. खैर, अब देखना होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान सिंबा का मुद्दा उठाते हैं या नहीं.


 

Advertisement
Advertisement