scorecardresearch
 

'टास्क में तू आतंकवादी लगता है', Simba के कमेंट पर भड़के उमर रियाज के फैंस, ट्रेंड हुआ #JusticeForUmarRiaz

स्वीट सिम्बा किसी के लिए इतने आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यह किसी ने नहीं सोचा था. बिग बॉस के लाइव फीड से उमर रियाज का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उमर ईशान से बात करते हुए बता रहे हैं कि सिम्बा उन्हें आतंकवादी कहते हैं.

Advertisement
X
सिम्बा नागपाल और उमर रियाज
सिम्बा नागपाल और उमर रियाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उमर-सिम्बा की हुई लड़ाई
  • सिम्बा ने उमर को कहा आतंकवादी
  • उमर के फैंस कर रहे सिम्बा को ट्रोल

बिग बॉस 15 की शुरुआत से ही उमर रियाज और सिम्बा नागपाल के बीच दुश्मनी का रिश्ता दिखाई दे रहा है. सिम्बा भले ही इस सीजन के सबसे शांत और स्वीट कंटेस्टेंट्स में शुमार किए जा रहे हैं, लेकिन जब बात उमर रियाज की आती है तो सिम्बा खुंखार शेर बन जाते हैं. लड़ाई में उमर के करियर, उनके प्रोफेशन और फैमिली पर भद्दे कमेंट करने से भी सिम्बा पीछे नहीं हटते हैं. लेकिन इस बार तो सिम्बा ने सारी हदें ही पार कर दी हैं, जिसके बाद उमर के फैंस का उनपर गुस्सा फूटना भी लाजमी है.

Advertisement

सिम्बा ने उमर संग की हाथापाई
शो के नए प्रोमो वीडियो में सिम्बा नागपाल और उमर रियाज के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. हमेशा शांत रहने वाले सिम्बा ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और उमर रियाज संग हाथापाई की. इतना ही नहीं सिम्बा ने उमर को जोर से धक्का मारकर पूल में भी फेंक दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट भी लग सकती थी. 

सिम्बा ने उमर को बताया आतंकवादी
स्वीट सिम्बा किसी के लिए इतने आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यह किसी ने नहीं सोचा था. बिग बॉस के लाइव फीड से उमर रियाज का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उमर ईशान से बात करते हुए बता रहे हैं कि सिम्बा उन्हें आतंकवादी कहते हैं. उमर ने कहा- इसने (सिम्बा) ने मुझे बोला है कि तेरी आंखें बड़ी इनोसेंट हैं, लेकिन जब तू टास्क करता है तो तू आतंकवादी लगता है. 

Advertisement

उमर आगे कहते हैं- यह मुझसे कहता है तू सुरमा नहीं लगाया कर, जब तू टास्क में होता है. मैंने मजाक में इसलिए लिया, क्योंकि सिम्बा का कोई फिल्टर नहीं है, लेकिन सिम्बा अब ज्यादा करने लगा है. 

 

 

विधि पांड्या ने उमर को किया सपोर्ट

उमर की लाइव फीड से सामने आई वीडियो पर बिग बॉस 15 की एक्स कंटेस्टेंट विधि पांड्या का रिएक्शन भी आया है. विधि ने ट्वीट कर लिखा- हां मुझे इस बारे में पता है. उमर ने घर में इस बारे में मुझसे बात की थी. लेकिन उसने यह कहकर जाने दिया कि स्वीट है और उसका ऐसा मतलब नहीं होगा. लेकिन यह सच में गलत है और यह उमर की अच्छाई है कि उसने इतनी खराब चीज का मुद्दा नहीं बनाया. उमर स्ट्रॉन्ग रहो. 

यह पहली बार नहीं है, जब सिम्बा ने उमर के लिए इतनी भद्दी बात बोली है. इससे पहले भी एक टास्क के दौरान हुई लड़ाई में सिम्बा ने उमर रियाज के प्रोफेशन, उनकी फैमिली और करियर को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था और अब सिम्बा उमर को आतंकवादी बोलने लगे हैं. 

उमर के सपोर्ट में आगे आए फैंस
सिम्बा की इस हरकत के बाद से वो उमर के फैंस के निशाने पर हैं. उमर के फैंस सिम्बा को ही नहीं बल्कि बिग बॉस को भी ट्रोल कर रहे हैं. उमर के फैंस बिग बॉस को याद दिला रहे हैं कि कैसे सीजन 14 में विकास गुप्ता के अर्शी को पूल में धक्का देने पर उन्हें शो से बाहर किया गया था, अब क्या बिग बॉस सिम्बा को एलिमिनेट करेंगे. बिग बॉस सिम्बा को क्या सजा देंगे यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा, लेकिन इससे पहले जानते हैं उमर के फैंस उनके सपोर्ट में क्या कह रहे हैं. 
 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement