एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 6 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. इस हाई बजट शो में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी. तेजस्वी ने शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. शो में तेजस्वी के अपोजिट लीड एक्टर का रोल बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट सिम्बा नागपाल प्ले करेंगे. सोशल मीडिया पर सिम्बा, करण और तेजस्वी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
सिम्बा करेंगे तेजस्वी संग रोमांस!
वायरल वीडियो में करण कुंद्रा सिम्बा नागपाल से कह रहे हैं कि उन्हें उनके तेजस्वी के साथ रोमांस करने से कोई परेशानी नहीं है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिम्बा करण से मस्ती में कहते हैं- बुरा मत मानना मैं बहुत रोमांस करने वाला हूं इसके (तेजस्वी प्रकाश) के साथ. इसपर करण कहते हैं- मैं दुनिया में किसी के साथ भी पंगे कर सकता हूं, लेकिन तेरे साथ मुझे कोई पंगा नहीं है. जा तू रोमांस कर इसके साथ जितना कर सकता है. तू मेरा सिम्बू है. कोई और हीरो होता तो मुझे अजीब लगता.लेकिन तुझसे कोई परेशानी नहीं है.
एक साल के हुए Kapil Sharma के बेटे Trishaan, कॉमेडियन बोले- जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया
#Naagin6 ka naag who will romance #TejasswiPrakash revealed
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 1, 2022
its #SimbaNagpal, #KaranKundrra says mjhe koie issue nahi ha terese😭😂 pic.twitter.com/3TdZZ3gS9E
तेजस्वी वीडियो में आगे सिम्बा से कहती है- लेकिन क्या तेरा रिवील हो गया कि तू शो कर रहा है? इसपर सिम्बा कहते हैं- हां पता नहीं फैंस को कैसे पता चल गया, लेकिन मैंने किसी को कुछ नहीं बोला है.
सड़क पर फ्रेंच फ्राइज खाते हुए Urfi Javed ने पैपराजी को दिए पोज, यूजर बोले- कोई और काम नहीं है क्या?
नागिन 6 में तेजस्वी संग लीड रोल में दिखेंगे सिम्बा नागपाल
इस वीडियो के सामने आने से ये तो साफ हो गया है कि नागिन 6 में फैंस को तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल की जोड़ी देखने को मिलेगी. दोनों साथ में बिग बॉस 15 में नजर आए थे. हालांकि, किसी सीरियल में दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. फैंस के लिए भी दोनों की पेयरिंग काफी फ्रेश होने वाली है. अब देखने वाली बात होगी कि शो में तेजस्वी और सिम्बा की जोड़ी को फैंस कितना पसंद करते हैं.