पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 को बीते दिनों ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. सोशल मीडिया पर शो के उस एपिसोड की खूब आलोचना की गई जिसमें दिग्गज सिंगर किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दी गई थी. अब इस पर शो के होस्ट आदित्य नारायण ने रिएक्ट किया है.
इंडियन आइडल के ट्रोल होने पर क्या बोले आदित्य नारायण
एक इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने बताया कि लोग आईपीएल के बंद होने की वजह से गुस्से में थे. जिसका सारा गुस्सा उनकी तरफ से इंडियन आइडल पर निकला. वे कहते हैं- मेरे ख्याल से दो-तीन हफ्ते पहले आईपीएल बंद हो गया. उसका सारा गुस्सा हम पर निकाल रहे हैं. मम्मी पापा ने अब रिमोट को टेकओवर कर लिया है और वे इंडियन आइडल देख रहे हैं. इसलिए यंग जनरेशन निराश है. उन्हें नहीं पता कि अपना गुस्सा कहां निकाले.
आदित्य ने कहा- मैं भी आईपीएल के बंद होने का खालीपन महसूस कर रहा हूं. जैसे ही 7-7.30 बजते थे, मैं मैच देखने में लग जाता था. मैंने अपने फोन एप पर क्रिकेट टीम भी बनाई हुई थी. पिछले एक साल में और इस साल हम टीवी पर जो भी आ रहा है उसे देखते. क्योंकि हम सभी के पास काफी सारा समय है.
Tauktae की वजह से टूटी राखी सावंत की बालकनी, छत से टपक रहा पानी
इंडियन आइडल पर भड़के किशोर कुमार के बेटे
मालूम हो, किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देने वाले एपिसोड को लेकर लोगों का कहना था कि जजेस और शो के कंटेस्ट्ंट्स ने दिग्गज सिंगर की लेगेसी के साथ न्याय नहीं किया. यहां तक कि किशोर कुमार के बेटे आरजे अमित कुमार ने भी शो की आलोचना की है. उनका कहना है कि वे इंडियन आइडल को पसंद नहीं करते. और जब वे शो में गए थे तब उन्हें कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहा गया था.
ब्लैक बिकिनी में दिखा निक्की तंबोली का ग्लैमरस अंदाज, वरुण-विशाल के साथ दिया पोज
अमित कुमार के बयान पर क्या बोले आदित्य
अमित कुमार के इस बयान पर आदित्य नारायण ने कुछ ना कहना ही बेहतर समझा. वे कहते हैं- इस मामले में बोलने को मेरे पास कुछ नहीं है. जब भी वे शो में आए उन्होंने अच्छा समय बिताया. मुझे नहीं पता अचानक से क्या हुआ है. वे हमारी फ्रैटर्निटी के सीनियर मेंबर हैं. वे उम्र में मेरे पिता से भी बड़े हैं.