बिग बॉस 15 को लेकर हर रोज नए-नए सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 15 में फेमस सिंगर अकासा सिंह भी दिखाई देंगी. बिग बॉस शो से पहले अकासा म्यूजिक रियलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार (2014) में भी दिखाई दे चुकी हैं. अकासा ने कई सुपरहिट सॉन्ग्स में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है.
अकासा सिंह होंगी बीबी 15 में शामिल!
TOI में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अकासा सिंह का नाम बिग बॉस 15 के लिए फाइनल कर लिया गया है और वो शो में फैंस को अपनी आवाज और अंदाज से इंप्रेस करती हुई नजर आएंगी. हालांकि, अकासा की तरफ से इस बारे में कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है. लेकिन अगर अकासा शो का हिस्सा बनती हैं तो वो अपनी खूबसूरत आवाज के साथ अपनी ग्लैमरस अदाओं से भी जादू बिखेरती हुई दिख सकती हैं.
Bigg Boss OTT: घर पहुंच कर अपने डॉगी संग राकेश ने शेयर की फोटो, भांजी भी आईं नजर
Bigg Boss 15 में शामिल होने के लिए तेजस्वी प्रकाश ने छोड़ा जी कॉमेडी शो? ऐसी है चर्चा
इन सेलेब्स का नाम भी चर्चा में
शो में शामिल होने के लिए अब तक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें अकासा के अलिावा, तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, करण कुंद्रा, टीना दत्ता, अमित टंडन समेत कई सेलेब्स के नामों की चर्चा हो रही है.
इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस 15
टीवी का मचअवेटेड शो बिग बॉस 15 जल्द ही 2 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले एपिसोड के लिए सलमान खान 1 अक्टूबर को शूटिंग करेंगे. इस साल शो की थीम जंगल पर बेस्ड होगी. बिग बॉस के मुख्य घर में एंट्री पाने के लिए कंटेस्टेंट्स को कई चुनौतियों का सामना करना होगा. शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है. अब देखना होगा कि शो ऑन एयर होने के बाद कितना धमाल मचाता है.