हिंदी टीवी शो में रियलिटी शोज का मौसम कभी खत्म नहीं होता. हर चैनल पर दो-तीन महीने बाद एक ना एक रियलिटी शो चलते रहता है. कई शो तो सालों से चलते आ रहे हैं. पर हाल के दिनों में ऐसे कई शो निशाने पर आए. कुछ सीनियर सेलेब्स ने शो को फॉर्मेट से लेकर, कंटेंट और शो में तरफदारी आदि को लेकर सवाल उठाए. कहा गया कि कई बार सिंगिंग और डांसिंग शो में टैलेंट के बदले उनके हालात और बैकग्राउंड को प्रमोट किया जा रहा. इसे लेकर अब मीका सिंह ने जवाब दिया है.
क्या बोले मीका सिंह?
टीवी जज के तौर पर फिर वापसी कर रहे मीका सिंह ने कहा- लोगों को ऐसी स्टोरियां पसंद आती हैं क्योंकि हम सभी असली जिंदगी में वहां से गुजरे होते हैं. ऐसी कहानियों को अपने करीब पाते हैं. आंसू और इमोशन असल के होते हैं.
करीना कपूर के बेटे जहांगीर के नाम पर हंगामा, बचाव में उतरीं ननद सबा अली खान
BiggBoss OTT: मां को याद कर रो पड़ीं रिद्धिमा पंडित, नेहा भसीन ने संभाला
उन्होंने ये भी कहा कि यह देख कर बुरा लगता है कि इन शोज और फॉर्मेट कि वो लोग बुराई कर रहे हैं जो एक वक्त में टीवी शोज के जज रह चुके हैं. वे कई सीजन ऐसे शो में रहे. ये रोना-धोना पिछले 20 साल से चलता आ रहा है. यह सही है और इसीलिए इसे रियलिटी कहा जाता है.
मीका ने कहा- प्रॉब्लम ये है कि वो लोग जज कर चुके हैं और देखा है ये सारा, आज वो उसके बारे में बोल रहे हैं. यही गलत बात है. अब आपको किसी ने जज बनने के लिए अप्रोच नहीं किया तो आप रियलिटी शो की बुराइयां करेंगे ये ठीक बात नहीं है. कुछ भी हो, टैलेंट अपनी जगह बना ही लेती है.