scorecardresearch
 

Indian Idol 12: फिनाले एपिसोड में शामिल नहीं होंगी नेहा कक्कड़? सामने आई शो से गायब होने की वजह

टीवी का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. फिनाले की डेट सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि नेहा फिनाले एपिसोड में दिखाई दे सकती हैं. लेकिन अब इस बारे में एक नई अपडेट सामने आई है.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा कक्कड़ की बड़ी फैन फॉलोइंग है
  • नेहा इंडियन आइडल से फिलहाल गायब हैं
  • नेहा की जगह सोनू कक्कड़ शो जज कर रही हैं

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट अमेजिंग और पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ बीते कई सालों से सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को जज कर रही हैं. इंडियन आइडल 12 में भी नेहा ने जज की कुर्सी संभाली. हालांकि, वो बीच शो से ही गायब हो गईं. नेहा की जगह अब शो में उनकी बहन सोनू कक्कड़ जज बनकर कंटेस्टेंट्स को हौसला बढ़ा रही हैं. 

Advertisement

टीवी का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. फिनाले की डेट सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि नेहा फिनाले एपिसोड में दिखाई दे सकती हैं. हालांकि, अब इस बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. TOI में सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल 12 में अब दिखाई नहीं देंगी और न ही वो फिनाले एपिसोड में शामिल होंगी.

इंडियन आइडल 12 से क्यों दूर हुईं नेहा?

सूत्रों ने बताया, "नेहा बीते कई सीजन्स से इंडियन आइडल शो को जज कर रही हैं और अब वो ब्रेक लेना चाहती हैं. कई सालों से वो कड़ी मेहनत कर रही हैं और उन्होंने बहुत कुछ हासिल भी किया है. लेकिन नेहा अब अपने हसबैंड रोहनप्रीत संग कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं. यह एक बड़ा कारण है, जिस वजह से वो इंडियन आइडल 12 शो जज नहीं कर रही हैं. उनकी जगह शो में सोनू कक्कड़ ने ले ली है और अब वही शो के अंत तक रहेंगी."

Advertisement


सलमान खान और अरबाज खान में जब होती है लड़ाई, देते हैं एक-दूसरे को गालियां


Bigg Boss 15 में क्यों नहीं जाना चाहतीं राहुल वैद्य की दुल्हनिया दिशा परमार? बताई खास वजह 

हालांकि, इस बारे में मेकर्स या नेहा की तरफ से कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आया है. नेहा का इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर ये लग रहा है कि वो फिलहाल अपने हसबैंड संग एन्जॉय कर रही हैं. बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने अक्टूबर 2020 में शादी की थी. 

ये सेलेब्स कर रहे हैं शो को जज
इंडियन आइडल शो को फिलहाल हिमेश रेशमिया, सोनू कक्कड़ और अनु मलिक जज कर रहे हैं, जबकि आदित्य नारायण शो के होस्ट हैं. शो में हर हफ्ते बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां गेस्ट के तौर पर शिरकत करती हैं और कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाती हैं. अब देखना यह होगा कि इस साल कौन सा कंटेस्टेंट बाजी मारता है ट्रॉफी अपने नाम करता है. 


 

 

Advertisement
Advertisement