सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस रश्मि देसाई एक प्रोजेक्ट में साथ नज़र आ रहे हैं. दोनों ने वीडियो शेयर किए, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. राहुल वैद्य इन दिनों केप टाउन में हैं खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग के लिए. केप टाउन से राहुल वैद्य ने की आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत की.
साथ नजर आएंगे राहुल और रश्मि
इसमें राहुल ने रश्मि संग अपने इस वीडियो के बारे में बताया. साथ ही बताया उनका रश्मि संग शूटिंग एक्पीरियंस. राहुल ने बताया, “वो म्यूजिक वीडियो नहीं है, वो मेरा इंस्टाग्राम पर एक कवर है, जिसे मैंने री-क्रिएट किया है, एक कवर है वो, पुराने गाने को रीक्रिएट किया है. एक्चुअल में ये “किन्ना सोना” गाना है जिसे मैंने रीक्रिएट किया है , बहुत ही खुबसूरत है ये वीडियो.”
अब ऐसे दिखते हैं 'पापा कहते हैं' के हीरो जुगल हंसराज, बताया क्यों 35 फिल्में मिलकर भी रहीं अधूरी
आगे राहुल ने कहा, “रश्मि बहुत ही स्वीट है, हमने ये शूट मेरे साउथ अफ्रीका जाने के दिन ही किया है. मतलब रात को मेरी फ्लाइट थी और दिन में हमने शूट किया है. रश्मि बहुत स्वीट हैं. मैंने उन्हें इस गाने के लिए एक फ़ोन किया और उन्होंने तुरंत हां कह दी और ये गाना बहुत सुंदर भी निकलकर आया है. मेरे और रश्मि दोनों के फैन्स को गाना और हमारी जोड़ी बहुत ही पसंद आ रही है.”
जब करीना कपूर को मैम कहकर बुलाते थे सैफ अली खान, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा
रश्मि संग शूटिंग एक्पीरियंस के बारे में राहुल कहतें है, “बहुत ही अच्छा शूट एक्सपीरियंस था रश्मि के साथ मेरा. मैंने कईयों के साथ शूट किया है लेकिन रश्मि के साथ ये गाना शूट करने में बहुत मज़ा आया. रश्मि बहुत ही कूल है बहुत स्वीट है और उनके साथ शूट करने में भी कोई स्ट्रेस नहीं होता है. बहुत स्मूथली शूट हो जाता है. रश्मि बहुत सिंपल है और यहां खतरों के खिलाड़ी पर भी जितने मेरे को-कंटेस्टेंट है उनको भी बहुत ही पसंद आया है मेरा गाना.”