सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रहे हैं. वहां से वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. बुधवार रात को वो इंस्टाग्राम लाइव पर गए. गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने भी उन्हें ज्वॉइन किया. इस दौरान राहुल ने फैंस के साथ खूब बातें की. राहुल ने दिशा के लिए गाना भी गाया.
राहुल ने गाया दिशा के लिए गाना
राहुल ने दिशा के लिए तेरा इंतजार गाना गाया. जिसे सुन दिशा इमोशनल हो गई. ऐसा भी फील हुआ कि दिशा रो रही हैं. राहुल ने टीज करते हुए पूछा कि दिशा मैंने इतना अच्छा गाया कि तुम्हारी आखों में आंसू आ गए. इस पर दिशा ने जवाब देते हुए कहा- मैं बहुत इमोशनल हो गई. कोई पूछ रहा है कि आप रो रहे हो क्या? नहीं, ये मेरा चेहरा ही ऐसा है. क्या करूं. मैं राहुल को देख इमोशनल हो गई.
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने तोड़ी नेपोटिज्म पर चुप्पी, करीना-रणबीर के बचाव में कही यह बात
राहुल और दिशा के साथ अली गोनी ने भी इंस्टाग्राम लाइव ज्वॉइन किया. बता दें कि अली गोनी और राहुल वैद्य बिग बॉस के घर में साथ में थे. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग क्रिएट हो गई. घर के बाहर भी दोनों साथ में अच्छा बॉन्ड शेयर कर रहे हैं. बिग बॉस के घर में ही दिशा को राहुल ने प्रपोज किया था. जिसके बाद राहुल ने गेस्ट के तौर पर एंट्री ली और राहुल के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया.
The Family Man 2 ट्रेलर : ताकतवर दुश्मन राजी का सामना करते दिखेंगे मनोज बाजपेयी
इंस्टाग्राम लाइव के दौरान राहुल फिल्टर्स के साथ एक्सपेरिमेंट भी करते दिखे. एक फिल्टर में उनकी आंखे ब्लू दिखीं. ये देख राहुल ने मजाक किया कि वो सुपर नैचुरल ड्रामा नागिन के नेक्स्ट सीजन का हिस्सा होंगे. राहुल ने कहा- अब मैं नाग बन चुका हूं. मुझे लगता है कि मैं नागिन के अगले सीजन में नाग बनना वाला हूं. नागिन हमेशा लड़की ही क्यों होती है? लड़का भी तो नाग हो सकता है. एकता कपूर प्लीज आप ये बात सुनिए और मुझे नाग बनाइए.