scorecardresearch
 

'फैशन के नाम पर लोग न्यूड फोटो शेयर करने लगेंगे', क्या Rahul Vaidya ने Urfi Javed पर साधा निशाना?

ग्लैमरस दिखने और फैशन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए कई लोग हदें पार करने लगे हैं. सिंगर और बिग बॉस फेम राहुल वैद्य ने अब लोगों के जरूरत से ज्यादा रिवीलिंग कपड़े पहनने पर चिंता जताई है. 

Advertisement
X
राहुल वैद्य
राहुल वैद्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिवीलिंग फैशन को लेकर राहुल वैद्य ने कही ये बात
  • किसके लिए है राहुल का ट्वीट?

फैशन वर्ल्ड में हर गुजरते दिन के साथ नए-नए बदलाव हो रहे हैं. आज के दौर में फैशन के मायने तेजी से बदल रहे हैं. मॉडर्न टाइम में छोटे कपड़ों को ही ट्रेंडी और ग्लैमरस माना जाता है. लेकिन ग्लैमरस दिखने और फैशन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए कई लोग हदें पार करने लगे हैं. सिंगर और बिग बॉस फेम राहुल वैद्य ने अब लोगों के जरूरत से ज्यादा रिवीलिंग कपड़े पहनने पर चिंता जताई है. 

Advertisement

राहुल वैद्य ने रिवीलिंग फैशन पर कही ये बात

राहुल वैद्य ने किसी का नाम लिए बिना ही रिवीलिंग कपड़े पहनने वालों को लताड़ लगाई है. राहुल वैद्य ने अपने ट्वीट में लिखा- मैंने इंस्टाग्राम पर आज एक फोटो देखी थी. मेरी पत्नी ने उसे मुझे भेजा था. मेरे शब्दों को याद रखिएगा- आने वाले सालों में लोग फैशन और ट्रेंड के नाम पर न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने लगेंगे. सबूत के लिए इस ट्वीट को सेव कर लीजिए. 

क्या राहुल ने उर्फी जावेद पर साधा है निशाना?

अब राहुल वैद्य ने किसकी तरफ इशारा करके ये बात कही है. यह तो वो खुद ही बता सकते हैं. लेकिन कई लोगों का ये कहना है कि राहुल वैद्य ने कमेंट उर्फी जावेद के लेटेस्ट लुक पर किया है, जिसमें उन्होंने न्यूड कलर का अंडरगारमेंट पहना है. 

Advertisement

एक यूजर ने राहुल के ट्वीट के रिप्लाई में उर्फी जावेद का न्यूड अंडरगारमेंट पहने हुए फोटो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा- मुझे लगता है कि उन्होंने इसे कहा है. 

फैशन पर ज्ञान देने पर राहुल खुद ही हो गए ट्रोल

राहुल वैद्य के इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. सभी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अनुमान लगा रहे हैं कि आखिर राहुल ने बात किसके लिए कही होगी. वहीं, कुछ लोग राहुल वैद्य के ट्वीट पर उनकी पत्नी दिशा परमार की बिकिनी फोटो पोस्ट कर उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने दिशा की बिकिनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- कहीं वो फोटो ये तो नहीं. 

 

कुछ यूजर्स राहुल वैद्य को शर्टलेस फोटो शेयर करने पर भी खरी-खोटी सुना रहे हैं और उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि क्या से न्यूड होना नहीं है?

वहीं, उर्फी जावेद की बात करें तो उनका लेटेस्ट लुक सच में काफी बोल्ड और रिवीलिंग है. उर्फी ने समंदर के सीप से बिकिनी टॉप बनाकर पहनी और इसके साथ उन्होंने न्यूड कलर का बॉटम वियर कैरी किया, जिसे देखकर कई लोगों को लगा कि उन्होंने नीचे कुछ भी नहीं पहना है. उर्फी के इस लुक पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement