बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. 16 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंधे. उनकी शादी और रस्मों से जुड़े वीडियो वायरल हैं. अब दिशा ने अपने गृह प्रवेश का वीडियो भी शेयर किया है.
लाल रंग के सूट में गॉर्जियस दिखीं दिशा
इस वीडियो में दिशा रेड कलर के सूट में बेहद सुंदर दिख रही हैं. वीडियो में हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर लगाए, मंगलसूत्र पहने दिशा का ग्लो देखता ही बनता है. वो काफी खुश और एक्साइटेड नजर आईं. राहुल की मां ने उनकी आरती उतारी. घर में गुलाब के फूलों से एंटरेंस को डेकोरेट कि गया.
ये सितारें हुए राहुल की खुशियों में शामिल
राहुल वैद्य खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे हैं. इस शो में राहुल के अलावा अर्जुन बिजलानी, श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, सौरभ राज जैन, विशाल आदित्य सिंह, अनुष्का सेन, सना मकबूल जैसे सितारे हैं. खतरों के खिलाड़ी के कई सितारे राहुल वैद्य के रिसेप्शन (16 जुलाई) में भी नजर आए थे. उनके वीडियोज खूब वायरल हुए. श्वेता तिवारी का साड़ी में लुक तो सुर्खियां बटोर रहा है.
प्रियंका चोपड़ा का बर्थडे एल्बम, रेड मोनोकनी में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक वायरल
कौन हैं राज कुंद्रा? कैसे पहली वाइफ से टूटा रिश्ता, शिल्पा शेट्टी बनीं दूसरी पत्नी
वहीं दिशा और राहुल के संगीत में बिग बॉस के कई स्टार्स देखने को मिले थे. पवित्रा पुनिया, एजाज खान, राखी सावंत, अर्शी खान, अली गोनी, जैस्मिन भसीन, रश्मि देसाई नजर आए थे.
गौरतलब है कि राहुल ने बिग बॉस 14 के सेट से दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. दिशा ने भी हां कहने के लिए घर में एंट्री ली थी. राहुल और दिशा क्यूट कपल है. सभी को उनकी जोड़ी बहुत पसंद है.