scorecardresearch
 

'सिया के राम' में राम और सीता का विवाह, 100 किलो फूल होंगे इस्तेमाल

पौराणिक टीवी धारावाहिक 'सिया के राम' के निर्माताओं ने शो के एक सीन को भव्य बनाने के लिए गेंदे के 100 किलोग्राम फूल मंगाए हैं.

Advertisement
X
सीरियल 'सिया के राम'
सीरियल 'सिया के राम'

Advertisement

'सिया के राम' में सीता के भव्य स्वयंवर के बाद अब शो की कास्ट और क्रू राम और सीता की शादी के लिए तैयार हो रही है.

सूत्र बताते हैं कि सेट पर पूरा भव्य माहौल है. भारतीय संस्कृति की सबसे भव्य और महत्वपूर्ण शादियों में से एक इस शादी के लिए निर्माता इसे बेहतरीन और अद्भुत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. पूरा क्रू इसे लेकर बहुत उत्साहित है जो रामायण का एक बड़ा हाई-पॉइंट है. शाही और राजसी विवाह बनाने के लिए रातदिन मेहनत करके सेट को सजाया जा रहा है.

मिथिला की राजकुमारी सीता की शादी के लिए चैनल और निर्माता हर कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए 100 किलो गेंदे के फूल मंगाए गए हैं जिससे सीता और राम की शादी के मंडप को सजाया जाएगा.

Advertisement

निर्माताओं ने पूरे महोत्सव को लेकर एक खूबसूरत ऑन एयर अभियान शुरू करने की योजना बनाई है जहां हर रिवाज के महत्व को दर्शाया जाएगा चाहे वह हल्दी की रस्म हो, सिंदूरदान हो या फिर दूल्हे और दुल्हन के बीच वरमाला पहनाने की रस्म. निर्माताओं ने ढेर सारे गेंदे और गुलाब के फूल मंगाए हैं.

Advertisement
Advertisement