स्टार प्लस के पौराणिक शो ‘सिया के राम’ में सीता का रोल कर रहीं मदिराक्षी को कुकिंग का बेहद शौक है. शो के लिए शूटिंग के दौरान पूरी यूनिट के लिए खाना बनाकर सबको हैरत में डाल दिया.
शो में राम और सीता अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं और अब शो में समय शादी से जुड़े कुछ रीति-रिवाज दिखाने का है. अयोध्या के एक नियम के अनुसार सीता को अपनी तीनों बहनों उर्मिला, मांडवी और श्रुतकीर्ति के साथ मिलकर अपने पतियों और ससुराल के बाकी लोगों के लिए खाना बनाना होगा, सीता (मदिराक्षी) को खाना बनाना वैसे भी बेहद पसंद है.
मजेदार बात यह है कि एक ओर जहां परदे पर यह सीन चल रहा था, वहीं शॉट्स के बीच वे छोटे-छोट ब्रेक लेकर किचन जातीं और शो के सदस्यों के लिए खाना पका आतीं. वे बताती हैं, ‘मुझे कुकिंग में मजा आता है. मैंने खाना बनाना अपनी मां से सीखा है, वे कमाल की डिशेज बनाती हैं. जब मुझे सीन के बारे में बताया गया था तभी मुझे लगा ये सबके लिए ट्रीट का अच्छा मौका है. और मैंने ऐसा ही किया. मैंने पालक पनीर और राजमा बनाए और हर किसी ने इसकी तारीफ की. सबने कहा कि मैं हफ्ते में एक बार खाना जरूर बनाऊं.'