पौराणिक टेलीविजन सीरियल 'सिया के राम' में सीता की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री मदिराक्षी अपने दोस्त और अभिनेता कार्तिक जयराम के साथ शूटिंग कर बेहद खुश हैं.
शो में वह रावण का किरदार निभा रहे हैं. स्टार प्लस के धारावाहिक में वर्तमान में सीता के अपरहरण की कहानी चल रही है.
मदिराक्षी ने कहा, 'इससे पहले जब हमने विभिन्न कड़ियों की शूटिग की तो एक शहर और एक होटल में रहते हुए भी हमें मुश्किल से ही एक-दूसरे से मिलने का समय मिल पाता था. अनियमित कार्यक्रम की वजह से हम खुद के लिए मुश्किल से समय निकाल पाते थे. अब सीता लंका पहुंच गई हैं और मैं खुश हूं कि मैं अपने दोस्त कार्तिक से मिल सकती हूं.'
इस बात को लेकर कार्तिक भी उत्साहित हैं. 'सिया के राम' को सीता के नजरिए से दिखाया जा रहा है. इसमें आशीष शर्मा राम की भूमिका में हैं.