scorecardresearch
 

Smiti Irani ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पूरा किया ऑनलाइन कोर्स, शेयर किया सर्टिफिकेट

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में आपको जानकर खुशी होगी कि उन्होंने अपने टैलेंट में एक और चीज अचीवमेंट को जोड़ लिया है. उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एक कोर्स को पूरा किया है. पैनडेमिक की चुनौतियों के बीच स्मृति ईरानी को कुछ नया सीखने का मौका मिला. अपनी इस उपलब्धि को उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है.

Advertisement
X
 स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मृति ईरानी ने शेयर की खास बात
  • एकता कपूर ने दी स्मृति ईरानी को बधाई

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की उपलब्धियों में एक और एडऑन हुआ है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज से ऑनलाइन कोर्स पूरा कर लिया है. उन्होंने बिजनेस एनालेटिक्स: डिजिसन मेकिंग यूजिंग डाटा में ऑनलाइन कोर्स 20 फरवरी 2022 को पूरा किया. 

Advertisement

स्मृति ईरानी ने कोरोना काल में सीखी ये चीज

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर अपनी इस अचीवमेंट को साझा किया है. स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा- पैनडेमिक ने अपनी चुनौतियों के साथ कुछ नया सीखने का और पूर्व जीवन जीने का अवसर दिया. UCBerkeley के बाद मैंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से लर्निंग को एंजॉय किया. अपने स्किल को बढ़ाने के लिए समय निकालना वास्तव में एक खुशी है.

Twitter ने बना दी जोड़ी, DM से शुरू हुई Hrithik Roshan-Saba Azad की दोस्ती! चर्चा में रिलेशनशिप स्टेटस
 

स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर भी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से मिले सर्टिफिकेट की तस्वीर शेयर की. स्मृति ईरानी को इस उपलब्धि के  लिए फैंस और सेलेब्स ने ढेरों बधाई दी. स्मृति ईरानी की पोस्ट पर एकता कपूर, टीना दत्ता, मौनी रॉय समेत कई सितारों ने रिएक्ट किया है. स्मृति ईरानी की खास दोस्त एकता कपूर ये गुडन्यूज सुनकर काफी खुश हुईं. उन्होंने कमेंट कर लिखा- शानदार. एकता ने हार्ट इमोजी भी बनाए.

Advertisement

बीते जमाने की इस मशहूर एक्ट्रेस ने करवाया नया हेयरकट, शेयर की फोटो, क्या आपने पहचाना?
 

 
इससे पहले नवंबर 2021 में स्मृति ईरानी ने खुलासा किया था कि  उन्होंने कैलिफोर्निया की बर्कले विश्वविद्यालय, से 'बर्कले फिनटेक: फ्रेमवर्क, एप्लीकेशन एंड स्ट्रैटेजीज' का कोर्स कंप्लीट किया है. वाकई स्मृति ईरानी के सीखने के जज्बे को सलाम  करना तो बनता है. सीखने और पढ़ने  की कोई उम्र नहीं होती, इसे स्मृति ने साबित कर दिया है. ऐसा कर वे कईयों के लिए प्रेरणा बन गई हैं.


 

 

Advertisement
Advertisement