टीवी एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं. स्मृति के तीन बच्चे हैं- बेटा जोहर, बड़ी बेटी शनेल और छोटी बेटी जोइश. सभी बच्चों को लेकर स्मृति सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट शेयर करती हैं. अब उन्होंने एक बेहद क्यूट पोस्ट शेयर कर बताया है कि कैसे वह अपने 'बेबीज' को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. इस पोस्ट को देखकर लगता है कि स्मृति ईरानी के बच्चे कॉलेज की पढ़ाई के लिए बाहर जा रहे हैं.
बच्चों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं स्मृति
इंस्टाग्राम पर स्मृति ईरानी ने अपने सभी बच्चों और पति के साथ ढेरों फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में सभी को मस्ती करते देखा जा सकता है. पहली फोटो में स्मृति अपनी छोटी बेटी जोइश ईरानी को पकड़े खड़ी मुस्कुरा रही हैं. साथ ही वह बेटे जोहर की तरफ देख रही हैं, जो अपने पिता जुबिन ईरानी के काम में कुछ कह रहा है. दूसरी फोटो में जोहर और जोइश, पिता जुबिन को गले लगा रहे हैं. और तीसरी फोटो में स्मृति अपनी दोनों बेटियों संग पोज करती दिख रही हैं.
यह सभी हैप्पी पिक्चर्स शेयर करते हुए स्मृति ने काफी प्यारा कैप्शन लिखा है. वह लिखती हैं, ''बहुत लोगों को कई बार कहते सुना है कि 'बच्चे बहुत जल्दी बड़े हो जाते हैं', वहीं कई लोग आपको यह कहकर भी बहलाते हैं कि 'एक दिन तो उन्हें घर छोड़कर जाना ही है'... कोई भी सलाह दी जाए मैं कुछ नहीं सुनने वाली... ये मेरे बेबी हैं और हमेशा मुझसे और मेरे अपनों से बंधे रहेंगे. नहीं अभी मेरा घोसला खाली नहीं हुआ है. छोटे बच्चों ने जल्द घर वापस लौटने के लिए उड़ान भरी है. मेरी जिंदगी, मेरा प्यार. @zoishiranii @zohrirani @shanelleirani ❤️''
Mrunal Thakur को होना पड़ा बॉडी शेमिंग का शिकार, कहा- 'मटका कहकर बुलाते थे लोग'
स्मृति के पोस्ट पर सेलेब्स का आया रिएक्शन
स्मृति ईरानी के इस पोस्ट पर ट्विंकल खन्ना ने हार्ट इमोजी कमेंट की है. एक्ट्रेस अचिंत कौर ने अपने कमेंट में लिखा, 'लव लव लव.' स्मृति की को-स्टार रहीं एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने कमेंट ने किया, 'Awwwww... ये कितनी जल्दी बड़े हो गए. चश्मेबद्दूर.' एक्ट्रेस आशका गोराड़िया ने कमेंट किया, 'शब्द, फोटोज, प्यार.' स्मृति के फैंस को भी उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में उनके और उनके परिवार पर प्यार लुटा रहे हैं.
ना टॉप-ना ब्रा, Urfi Javed ने बॉडी पर चिपकाए रंग-बिरंगे फूल, लुक देख भड़के लोग बोले- शर्म करो
स्मृति ने साल 2001 में जुबिन ईरानी से शादी की थी. जुबिन पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. अक्टूबर 2001 में दोनों ने बेटे जोहर का स्वागत दुनिया में किया था. इसके बाद दोनों को 2003 में बेटी जोइश हुई. जुबिन की बेटी शनेल उन्हें अपनी पहली शादी से हुई थी. स्मृति से पहले जुबिन ने मोना ईरानी से शादी की थी. दिसंबर 2021 में स्मृति ईरानी ने बेटी शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की सगाई का ऐलान इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर किया था.