scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी ने शेयर किया फनी वीडियो, हिना खान नहीं रोक पाईं हंसी

ये वीडियो असल में सीरियल साथ निभाना साथिया का है, जिसे प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने रैप सॉन्ग बना दिया है. स्पूफ वीडियो में आप यशराज को साथ निभाना साथिया की कोकिलाबेन के डायलॉग को फनी रैप बनाते हुए देखेंगे.

Advertisement
X
स्मृति इरानी
स्मृति इरानी

पूर्व एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उनके मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है. स्मृति ईरानी अक्सर अपने परिवार, काम और प्रेरित करने वाले पोस्ट, फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेकिन उनके सेंस ऑफ ह्यूमर के भी चर्चे हर तरफ हैं. स्मृति कभी भी फैन्स और फॉलोअर्स के साथ मीम या फनी वीडियो शेयर करने में पीछे नहीं हटतीं. अब उन्होंने एक बार फिर एक फनी वीडियो को शेयर कर दिया है.

Advertisement

स्मृति ने शेयर की वीडियो, हंसी से लोटपोट हुए लोग

ये वीडियो असल में सीरियल साथ निभाना साथिया का है, जिसे प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने रैप सॉन्ग बना दिया है. स्पूफ वीडियो में आप यशराज को साथ निभाना साथिया की कोकिलाबेन के डायलॉग को फनी रैप बनाते हुए देखेंगे. कोकिलाबेन अपनी गोपी बहू और राशि को डांट रही हैं. ये सभी किचन में हैं और सीन में कोकिला काफी गंभीर नजर आ रही हैं. हालांकि इस की वजह से ये वीडियो इतना फनी हो गया है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

स्मृति ईरानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- क्या से क्या हो गया देखते देखते. ऐसे में टीवी के तमाम स्टार्स हिना खान, आशका गोरडिया, रिद्धिमा पंडित समेत अन्य ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. सभी ने लाफिंग इमोजी का इस्तेमाल करते हुए वीडियो को फनी बताया. सेलेब्स के साथ-साथ स्मृति के फैन्स भी ढेरों कमेंट कर मस्ती ले रहे हैं.

Advertisement

ऐसे में एक यूजर ने स्मृति से मस्ती करते हुए पूछा कि क्या वे मीटिंग में कभी कुछ अचानक से देख लेने के बाद जोर से हंस देती हैं? इसके जवाब में स्मृति ने यूजर को नाम से सम्बोधित करते हुए कहा, 'नहीं नितिन जी अगर मैं सरकारी मीटिंग में अचानक हंसू तो भूचाल आ जाएगा.' बता दें कि स्मृति को उनके सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से घर घर में पहचान मिली थी. इस सीरियल में उन्होंने तुलसी वीरानी का रोल निभाया था.

Advertisement
Advertisement