scorecardresearch
 

#PawriHoRahiHai वीडियो देखकर बोलीं स्मृति इरानी- शहनाज की फीलिंग की सोचो

केंद्रिय मंत्री स्मृति इरानी ने पाउरी से ज्यादा दिलचस्पी शहनाज गिल वाले वायरल वीडियो ट्वाडा कुत्ता टॉमी पर दिखाई है और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है.

Advertisement
X
स्मृति इरानी
स्मृति इरानी

सोशल मीडिया का जमाना है और यहां पर जो ट्रेंड करता है वही चर्चा का विषय रहता है. पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी लड़की दनानीर मोबीन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो बताती नजर आ रही हैं कि वे अपने दोस्तों संग पार्टी कर रही हैं. मगर उनके बताना का अंदाज लोगों को पसंद आया और उनके द्वारा कहा गया वाक्य पाउरी हो रही है ट्रेंड कर गया. यशराज मुखाते ने भी मौके का फायदा उठाते हुए इस पर गाना बना दिया जो वायरल है. मगर केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी ने पाउरी से ज्यादा दिलचस्पी शहनाज गिल वाले वायरल वीडियो ट्वाडा कुत्ता टॉमी पर दिखाई है और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. 

Advertisement

स्मृति इरानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने यशराज मुखाते द्वारा बनाया गया शहनाज गिल का पॉपुलर सॉन्ग शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि- जब आप देशी टॉमी को पाउरी से ज्यादा तवज्जो देते हैं. मुझे पता है कि पाउरी को लेकर हम लेट हैं मगर देर आए दुरुस्त आए. इसी के साथस्मृति ईरानी ने लोगों से पाउरी को भूल जाने और शहनाज गिल की फीलिंग्स के बारे में सोचने को कहा. 

 

शहनाज गिल के लिए ट्रेंडिग होना अब आम बात- 

बता दें कि यशराज मुखाते ने शहनाज गिल के बिग बॉस 13 में बोले गए डायलॉग ट्वाडा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता कुत्ता पर एक सॉन्ग बनाया था जिस यूट्यूब में अब तक जबरदस्त व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा पाउरी पर भी उन्होंने एक गाना बना दिया है जिसके व्यूज भी तेजी से बढ़ रहे हैं. मगर स्मृति ईरानी को तो शहनाज वाला वीडियो ही ज्यादा पसंद आया है. स्मृति के फैन्स ने भी उनकी च्वाइज की तारीफ की और शहनाज की भी प्रशंसा की. खायर सोशल मीडिया पर तो ट्रेंड को लेकर घमासान चलता ही रहता है. मगर इसमें कोई दोराय नहीं है कि शहनाज गिल के चाहने वाले बहुत ज्यादा हैं और वे अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग रहती हैं. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement