कोरोनावायरस की देश में दूसरी लहर के चलते कई परिवारों ने अपने करीबी को खो दिया है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से भी एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने पिता के निधन की जानकारी एक इमोशनल पोस्ट के जरिए दी है. बता दें कि स्नेहा के पिता पिछले कुछ समय से न्यूमोनिया से जूझ रहे थे. इसके अलावा वह कोरोना की चपेट में भी आ गए थे, जिसके कारण उनकी जान गई. एक्ट्रेस ने पिता को अलविदा कहते हुए एक नोट सोशल मीडिया पर लिखा है. मालूम हो कि स्नेहा वाघ टीवी सीरियल 'चंद्रगुप्त मौर्या' और 'एक वीर की अरदास वीरा' में नजर आ चुकी हैं.
स्नेहा ने लिखी यह पोस्ट
स्नेहा ने लंबी-चौड़ी पोस्ट में बताया कि उनके पिता ने उन्हें मजबूत और आत्मविश्वास से भरा रहना सिखाया है. उनके पिता परिवार के लिए पहले हीरो रहेंगे. हालांकि, जिंदगी पहले की तरह नहीं होगी, लेकिन वह हमेशा परिवार के दिल में रहेंगे. स्नेहा ने लिखा, "डियर पापा, आपने अपने शब्दों से कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई है, उनका दिन बनाया है. आप बहुत पेशेन्स वाले इंसान थे, जिसका दिल बहुत खूबसूरत था. आपने हमें मजबूत रहना और आत्मविश्वास से भरा सिखाया है. आपने हमें खुद की इज्जत करना सिखाया है और सपनों को पाना भी."
स्नेहा ने आगे लिखा कि समय-समय पर आपने हमें खुद के साथ सच रहना सिखाया है और सिखाया है कि आप अपने आप में एक बेहतर इंसान कैसे बन सकते हैं. आप हमेशा एक जेंटलमेन रहे हैं, आप हमेशा हमारे पहले हीरो रहेंगे. हमारे दिल में आप एक खालीपन छोड़ गए हैं. आपके बिना जो खालीपन रह गया है वह कोई पूरा नहीं कर सकता. आपने तो हमें आखिरी गुडबाय भी कहने का मौका नहीं दिया, हम कुछ नहीं कर पाए. और अब, हमारी जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी."
पटियाला बेब्स एक्टर अनिरुद्ध की कोरोना के बाद बिगड़ी तबीयत, ICU में एडमिट
इंडस्ट्री से सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
स्नेहा वाघ ने जैसे ही यह पोस्ट शेयर की, सेलेब्स उनके पिता को श्रद्धांजलि देने लगे. टीवी इंडस्ट्री से करण पटेल, मनीष नागदेव और स्मिता ने कॉमेंट कर स्नेहा के पिता की आत्मा को शांति देने की दुआ की और परिवार को संवेदनाएं दीं. बता दें कि स्नेहा के पिता का निधन 27 अप्रैल को हुआ था. वह 'ज्योति', 'वीरा' और 'चंद्रगुप्ता मौर्या' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.