scorecardresearch
 

'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' हुआ लॉन्च

'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' लॉन्च हो गया है. यह शेा 24 अप्रैल से प्रस‍ारित होगा.

Advertisement
X
माधुरी दीक्ष‍ित
माधुरी दीक्ष‍ित

Advertisement

डांस रियलिटी टेलीविजन शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' का मंगलवार रात लॉन्च हुआ. 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित, कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस और बोस्को मार्टिस इसके जज होंगे.

शो के लॉन्च कार्यक्रम की मेजबानी टेलीविजन अभिनेत्री मौनी रॉय और ऋतविक धनजानी ने की. इस दौरान उन दोनों ने एक-दूसरे की खूब खिंचाई की. 'सो यू थिंक यू केन डांस' पश्चिम देशों में भी अपना जलवा बिखेर चुका है. भारत में भी इसका संकल्पना पश्चिम देशों जैसी ही रहेगी, यहां यह एंड टेलीविजन पर प्रसारित होगा.

कोरियोग्राफर टेरेंस ने बताया, 'यह बहुत मजेदार होने जा रहा है, क्योंकि हमारे पास स्टेज बनाम स्ट्रीट स्टाइल डांसर हैं. कोरियोग्राफरों को बहुत मुश्किल होगी.' वहीं, शो के लॉन्च मौके पर माधुरी ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में नजर आईं. बोस्को मिल्ट्री रंग के लिबास और टेरेंस तंग सफेद कमीज में नजर आए. शो 24 अप्रैल से प्रसारित होगा.

Advertisement
Advertisement