scorecardresearch
 

KKK11: सौरभ के निकलने पर दिव्यांका त्रिपाठी पर भड़के यूजर, कहा- 'शर्म करो', एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

अर्जुन बिजलानी, निक्की तंबोली कलर्स के बाद अब फैंस के निशाने पर दिव्यांका त्रिपाठी हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर दिव्यांका को खरी खोटी सुनाई है, जिसका उन्होंने अब जवाब दिया है.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिव्यांका त्रिपाठी पर भड़के यूजर
  • एक्ट्रेस ने हेटर को दिया करारा जवाब
  • सौरभ भी आए सपोर्ट में

खतरों के खिलाड़ी 11 शो को शुरू हुए कुछ ही समय हुआ है, लेकिन शो लगातार ऑडियंस के निशाने पर बना हुआ है. शो में एक के बाद एक कुछ ऐसी अटपटी चीजें दिखाई गई हैं, जिसे शो के फैंस हजम नहीं कर पा रहे हैं. हाल ही के एपिसोड में सौरभ राज जैन के अनफेयर एलिमिनेशन के बाद से फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं और शो के फॉर्मेट से लेकर कई दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

Advertisement

दिव्यांका त्रिपाठी पर भड़के यूजर

अर्जुन बिजलानी, निक्की तंबोली कलर्स के बाद अब फैंस के निशाने पर दिव्यांका त्रिपाठी हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर दिव्यांका को खरी खोटी सुनाई है, जिसका उन्होंने अब जवाब दिया है. यूजर ने दिव्यांका को ट्रोल करते हुए लिखा, "दिव्यांका बहुत चालाक थीं. पहले उन्होंने अर्जुन बिजलानी के फैसले को सपोर्ट किया और फिर मीठी बनकर सौरभ की जीत की विश मांगने लगीं. शर्म आनी चाहिए."

दिव्यांका त्रिपाठी ने अब जवाब देते हुए लिखा है, "माई डियर मुझे समझाना तो नहीं चाहिए, लेकिन मैं फिर भी समझाउंगी क्योंकि मुझे सौरभ बहुत पसंद हैं. मैं सरकास्टिक थी. मैंने पहले और बाद में बहुत सी चीजें कहीं थीं, जैसे की वो वेजिटेरियन है, जो नहीं दिखाया गया है (शायद ब्रॉडकास्टिंग नियमों के लिए, जो जस्टिफाइड है). आप जो टीवी पर देखते हैं चीजें उससे कहीं ज्यादा होती हैं."

Advertisement

ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में जाह्नवी कपूर की मिरर सेल्फी वायरल, तारा सुतारिया बोलीं- Gorg

 

सौरभ राज जैन ने दिव्यांका के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, "दिव्यांका आप पूरे समय मेरे साथ बहुत काइंड थीं. जो कुछ भी हुआ था उसके बाद आपके स्वीट मैसेजेस मुझे अभी भी याद हैं. फीलिंग्स म्यूचुअल हैं."

 

KKK11: सौरभ के निकलने पर ट्रोल हुईं निक्की, सवालों से बचने को खेला इमोशनल कार्ड 

कैसे एलिमिनेट हुए सौरभ राज जैन?
हाल ही के एपिसोड में अर्जुन बिजलानी को पार्टनर स्टंट करने थे, लेकिन वो दोनों स्टंट हारकर एलिमिनेशन राउंड में पहुंच गए थे. इस दौरान शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने अर्जुन से कहा कि वो अपने K मेडल का इस्तेमाल करके खुद को सेव कर सकते हैं और अपनी जगह किसी और कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन राउंड में भेज सकते हैं. एलिमिनेशन राउंड में जो हारेगा वो घर जाएगा. 

अर्जुन ने अपने K मेडल का इस्तेमाल करते हुए सौरभ को अपनी जगह एलिमिनेशन राउंड में भेज दिया, जबकि वो बेस्ट परफॉर्मर थे. इस राउंड में सौरभ के साथ महक और अनुष्का थे. सौरभ ने टास्क पूरा करने में सबसे ज्यादा समय लिया, जिसके बाद उन्हें शो से एलिमिनेट होना पड़ा. लेकिन फैंस को ये बात ठीक नहीं लगी कि एक बेस्ट परफॉर्मर को किसी और की जगह कैसे निकाला जा सकता है. तब से ही फैंस शो के साथ-साथ बाकी कंटेस्टेंट्स को भी ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement