बिग बॉस के घर का बवाल अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है. शो से बाहर हो चुकीं मॉडल सोफिया हयात ने बिग बॉस के घर के सदस्य अरमान कोहली के खिलाफ मारपीट और बदसलूकी की शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है.
ब्रिटिश-पाकिस्तानी मूल की मॉडल सोफिया ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस थाने में यह शिकायत की. शिकायत में उन्होंने अरमान पर मारपीट, गाली-गलौज और बदसलूकी के आरोप लगाए हैं.
सोफिया के मुताबिक, घटना 4 दिसंबर की है जिसका कुछ ही हिस्सा शो में दिखाया गया और बाकी ऑन एयर नहीं किया गया.
बिग बॉस का स्टूडियो लोनावला में है इसलिए अब केस को लोनावला पुलिस स्टेशन ट्रांसफर किया जाएगा.