बिग बॉस 8 अब रोचक होता जा रहा है. सोनी के घर के निकले के बाद उपेन पटेल अब सोनाली के साथ फ्रेम में नजर आ रहे हैं. सोमवार रात से ट्विटर पर 'उपेन' का नाम ट्रेंड करने लगा.
सोनाली और उपेन की हंगामेदार 'शादी'
दरअसल, सोमवार के एपिसोड में उपेन और सोनाली एक साथ एक ही बेड पर बैठे बातचीत कर रहे थे और इसी बीच उपेन ने सोनाली से पूछा कि उन्हें कैसे लड़के पसंद हैं और जवाब में सोनाली ने कहा कि उन्हें उपेन जैसे लड़के पसंद है. दोनों की यह करीबी इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि सोनाली अब तक गौतम के करीब रही हैं और दोनों के बीच अफेयर की चर्चाएं भी आम हो चुकी हैं.
Calm down people outraging over Upen getting into Sonali's bed. He's interested only in Sushant. #BB8
— Life's A Clusterfuck (@MyPhoneIsDrunk) October 28, 2014
सोनाली और उपेन के बीच की नजदीकी को घर वाले भी देख पा रहे हैं. मजेदार बात यह है कि कुछ हफ्ते पहले दोनों को एक टास्क के लिए बिग बॉस ने दुल्हा-दुल्हन बनाया था.
Now soni is gone upen is back to sonali,I don't like it #BB8
— GauaharKushal (@GauaharKushal) October 27, 2014
यही नहीं, घर में रात को अली सोनाली और उपेन के बीच बेड पर जा घुसे और सोनाली के पैरों को छुआ, जिसके बाद सोनाली बहुत नाराज हुई और बीच-बचाव में उपेन सोनाली को शांत करने लगे.
OMG! we now have a new jodi! Upen & -Sonali ! #BB8 ! #BiggBoss8
— sabina lamba (@SabinaLamba) October 27, 2014
सोनाली और उपेन के बीच की नजदीकी पर दर्शक भी खूब ट्वीट कर रहे हैं. दर्शकों को सोनाली और उपेन की नई जोड़ी खूब पसंद भी आ रही है. अब देखना ये है कि नई लव स्टोरी कितने दिन चलती है.