बड़े पर्दे के एक्ट्रर्स का टीवी में काम करना अब आम बात हो गई है. शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, सोनाली बेंद्रे, पूनम ढिल्लो, पद्मिनी कोल्हापुरी सभी टीवी में किसी शो के जज की भूमिका में या किसी सीरियल में काम करते नजर आ चुके हैं.
अब खबर आ रही है सोनाली बेंद्रे की टीवी पर वापसी हो रही है. बता दें कि सोनाली किसी शो की जज बन कर वापस नहीं आ रहीं हैं बल्कि वो स्टार प्लस के शो 'जाना ना दिल से दूर' में नजर आएंगी.
रिपोर्ट्स की माने तो शो में सोनाली , शशांक व्यास की मां के किरदार में दिखेंगी. सूत्रों के मुताबिक, 'शशांक की एंट्री शो में जल्द होने वाली है और उनके मां के रोल के लिए प्रोड्यूसर्स को किसी की तलाश है. फिलहाल सोनाली को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है. अभी उनके रिप्लाई का इंतजार है .'
सोनाली इसके पहले लाइफ ओके के सीरियल 'अजीब दास्तां हैं ये' में लीड रोल में नजर आईँ थीं.