तारक मेहता का उल्टा चश्मा बहुत ज्यादा ही मशहूर हो चुका है. साथ ही फेमस हुए हैं इसके कैरेक्टर. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किरदार निभाने वाले ज्यादातर कैरेक्टर्स फेमस हैं, उनके किरदार निभाने वाले एक्टर्स की भी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी का रोल प्ले करने वाली सोनालिका जोशी भी महिलाओं के बीच मशहूर हैं. हाल में ही शो ने 3 हजार एपिसोड पूरे किए, इस मौके पर शो और फैंस से जुड़ी यादों को एक्टर्स ने साझा किया.
माधवी ने साझा की शो से जुड़ी यादें
सोनालिका जोशी यानी माधवी ने बताया कि उनसे बातचीत के दौरान कई आर्मी वाइव्स ने बताया कि उनके पति बॉर्डर पर ये शो देखते हैं. ये जान कर अच्छा लगता है. 3 हजार एपिसोड पूरा होने के मौके पर ईटाइम्स टीवी से बातचीत में सोनालिका ने अपनी यादों को शेयर किया. शो से जुड़ी बातों को बताया.
उन्होंने कहा, 'ये एक अच्छी फीलिंग हैं, जब हमने शो शुरू किया था तो किसी को नहीं पता था कि हम कितना आगे जाएंगे. मैं जनता का शुक्रिया करना चाहती हूं इस जर्नी के लिए, क्योंकि ये उनके प्यार और समर्थन के बिना संभव नहीं था. मैं मानती हूं कि कर्म कर फल की इच्छा मत कर, ये यहां पूरी तरह से लागू होता है. हम सबने शो में मेहनत की सालों साल और आज यहां तक पहुंचे. हम एक के बाद एक कामयाबी हासिल कर रहे हैं.'
डिप्रेशन से लड़ाई में लोगों के लिए मददगार साबित हुआ शो
फैंस से जुड़ी यादों को शेयर करते हुए माधवी यानी सोनालिका ने कहा- कई आर्मी वाइव्स हैं जो हमसे मिलती हैं कि उनके पति बॉर्डर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते हैं. साथ ही कई ऐसे लोग भी सामने आए जिन्होंने बताया कि जब वे डिप्रेशन में थे, परेशान थे उस वक्त तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने उन्हें लड़ाई में मदद की, वे ठीक हुए. जब आपको इस तरह की बातें पता चलती हैं तो बहुत ही अच्छा लगता है. कुछ लोगों ने बाताया कि इस शो के चलते कई लोग 8.30 बजे परिवार के साथ एकजुट हो पाते हैं, बैठते हैं, टीवी देखते हैं. ये सब ईश्वर के आशीर्वाद से हो रहा है.
लोग पूछते हैं गोकुलधाम में फ्लैट है क्या
माधवी ने कहा कि शो और फैंस से जुड़ी बहुत सारी फनी यादें भी हैं. कई लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या गोकुलधाम सोसाइटी में कोई फ्लैट खाली है क्या? हालांकि, मुझे कहना पड़ता है कि ये सिर्फ एक टीवी का सेट है. कई लोग ये भी समझते हैं कि मैं और भिड़े यानी मंदार चंदावकर असल जिंदगी में भी पति-पत्नी हैं.