देवों के देव महादेव में अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस करने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया ने अब एक बड़ा शॉकिंग खुलासा कर दिया है. उन्होंने अपने एक शो पर अभी तक पेमेंट ना करने का आरोप लगाया है. सीरियल दास्तान-ए-मोहब्बत में सोनारिका ने काम किया था. वे उस दौर को अपने करियर का सबसे बुरा दौर मानती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इस शो के लिए काम करने की फीस नहीं मिली है. इस बात को 3 साल हो चुके हैं. सोनारिका के अलावा और भी ऐसे कलाकार हैं जिनके पैसे बकाया हैं.
सोनारिका को हुआ है भारी नुकसान
कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो दास्तान-ए-मोहब्बत में शहीर शेख और सोनारिका भदोरिया लीड रोल में थे. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इस शो में काम करते 3 साल हो गए मगर उन्हें इसके पैसे नहीं मिले. कुल 70 लाख के करीब रुपए इस शो के लिए सोनारिका को मिलने हैं. इसके अलावा और भी टेक्नीशियन्स और एक्टर्स हैं जिनकी फीस शो की तरफ से नहीं दी गई है.
एक्ट्रेस की मानें तो उनकी तरफ से सारे पेपरवर्क कम्प्लीट कर दिए गए हैं. शो के लिए उन्होंने कोरोना से पहले शूटिंग पूरी की थी मगर अभी तक सीरियल रिलीज नहीं किया गया है. सोनारिका ने अपने करियर ऑप्शन्स पर बातें कीं. उन्होंने बताया कि वे एक वेब सीरीज पर काम कर रही हैं और वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खुद को एक्सप्लोर करना चाहती हैं. टीवी शो देवों के देव महादेव में सोनारिका ने मां पार्वती का रोल प्ले किया. इसके अलावा वे इतिहास भी, रहस्य नाम के टीवी प्रोग्राम का हिस्सा रह चुकी हैं.
Rani Chatterjee ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, चूड़ियां-मांग टीके में छाया एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक
सोनारिका ने की हैं साउथ फिल्में
सोनारिका भदोरिया की बात करें तो साल 2015 में तेलुगु फिल्म Jadoogadu में पार्वती नाम की महिला का रोल प्ले किया. इसके अलावा वे तमिल फिल्म का भी हिस्सा रही हैं. हिंदी फिल्मों की बात करें तो वे 2016 में सांसें नाम की एक फिल्म में नजर आई थीं. ये एक हॉरर फिल्म थी. उनके रीसेंट कामों में से टीवी शो इश्क में मरजावां भी शामिल है.