'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म के अभिनेता शिबेश देबनाथ टीवी शो 'मेरे साईं' में अभिनय करेंगे. इसमें वे छोटे कद के कारण उन्हें हुई परेशानियों को पर्दे पर दिखाते नजर आएंगे.
शिबेश ने कहा, 'मेरे साईं' जैसे शानदार शो का हिस्सा बनना मेरे लिए महान अवसर है. वास्तविक जिंदगी में मैंने जिन समस्याओं का सामना किया है, पहली बार उन्हें टीवी पर दिखाया जाएगा. एक्टर ने कहा, साईं बाबा शो में काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
उन्होंने कहा, "इस शो में दिखाया जाएगा कि साईं बाबा कैसे किसी व्यक्ति की प्रतिभा और क्षमता की महत्ता को बताते हैं जो कि उनके कद और शारीरिक गुणों से बहुत ऊपर है."
बता दें एक्टर शिबेश सोनू के टीटू की स्वीटी और 21 तोपों की सलामी फिल्म में नजर आ चुके हैं. पहली बार वो छोटे पर्दे पर काम करने जा रहे हैं.