scorecardresearch
 

बच्चे की बांसुरी की धुन पर Sonu Nigam ने मिलाए सुर, दिल को छू लेगी जुगलबंदी

सोनू निगम की सुरीली आवाज और खूबसूरत गानों का हर कोई फैन है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोनू निगम का अब एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में सोनू निगम हुनरबाज के कंटेस्टेंट की बांसुरी की धुन पर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चे संग सोनू निगम की जुगलबंदी
  • सोशल मीडिया पर छाया सोनू निगम का वीडियो

अपनी सुरीली आवाज और खूबसूरत गानों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) का म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. सोनू आए दिन ही अपने बयानों को लेकर विवादों से घिरे नजर आते हैं, लेकिन इस बार सिंगर मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड में होने वाली अपनी परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अवॉर्ड शो से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सोनू निगम अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए देखे जा सकते हैं. 

Advertisement

बच्चे संग सोनू निगम की शानदार जुगलबंदी

कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. वीडियो में सोनू निगम हुनरबाज के टैलेंटेड कंटेस्टेंट Anirban की बांसुरी की सुरीली धुन पर अपनी खूबसूरत आवाज में अपना पॉपुलर सॉन्ग 'अभी मुझमें कहीं... ' इतने शानदार तरीके से गाते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उनका गाना किसी के भी दिल को छू सकता है. 

लॉक अप में बवाल! Kangana Ranaut से भिड़ीं Saisha Shinde, भड़की एक्ट्रेस ने किया शो से बाहर, बोलीं- Get Lost 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री के सपोर्ट में आए Nawazuddin Siddiqui, कहा- हर फिल्ममेकर को अपने नजरिए से फिल्म बनाने का हक 

फैंस को पसंद आ रहा वीडियो
हुनरबाज के नन्हे कंटेस्टेंट और सोनू निगम की जुगलबंदी इतनी शानदार है कि दोनों की साथ में परफॉर्मेंस देखकर किसी का भी दिन बन सकता है. कंटेस्टेंट संग सोनू निगम की परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. 

Advertisement

फैंस दोनों की शानदार जुगलबंदी को काफी पसंद कर रहे हैं. एक  यूजर ने लिखा- दोनों अमेजिंग आर्टिस्ट हैं. वहीं, कई यूजर हार्ट इमोजी बनाकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

सोनू निगम को छोटे पर्दे से लेकर रियलिटी शोज तक, हर चीज में दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. लेकिन रियलिटी शोज को लेकर अपने बयानों को लेकर सोनू निगम कई बार चर्चा में रह चुके हैं. सोनू निगम ने हिंदी रियलिटी शोज के जज बनने से दूरी बना रखी है. सिंगर का कहना है कि वह कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ नहीं कर सकते. इसलिए उन्होंने हिंदी शोज में जाना छोड़ दिया है. अब वह बंगाली शो कर रहे हैं.  
 

 

Advertisement
Advertisement