अपनी सुरीली आवाज और खूबसूरत गानों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) का म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. सोनू आए दिन ही अपने बयानों को लेकर विवादों से घिरे नजर आते हैं, लेकिन इस बार सिंगर मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड में होने वाली अपनी परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अवॉर्ड शो से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सोनू निगम अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए देखे जा सकते हैं.
बच्चे संग सोनू निगम की शानदार जुगलबंदी
कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. वीडियो में सोनू निगम हुनरबाज के टैलेंटेड कंटेस्टेंट Anirban की बांसुरी की सुरीली धुन पर अपनी खूबसूरत आवाज में अपना पॉपुलर सॉन्ग 'अभी मुझमें कहीं... ' इतने शानदार तरीके से गाते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उनका गाना किसी के भी दिल को छू सकता है.
फैंस को पसंद आ रहा वीडियो
हुनरबाज के नन्हे कंटेस्टेंट और सोनू निगम की जुगलबंदी इतनी शानदार है कि दोनों की साथ में परफॉर्मेंस देखकर किसी का भी दिन बन सकता है. कंटेस्टेंट संग सोनू निगम की परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है.
फैंस दोनों की शानदार जुगलबंदी को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों अमेजिंग आर्टिस्ट हैं. वहीं, कई यूजर हार्ट इमोजी बनाकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
सोनू निगम को छोटे पर्दे से लेकर रियलिटी शोज तक, हर चीज में दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. लेकिन रियलिटी शोज को लेकर अपने बयानों को लेकर सोनू निगम कई बार चर्चा में रह चुके हैं. सोनू निगम ने हिंदी रियलिटी शोज के जज बनने से दूरी बना रखी है. सिंगर का कहना है कि वह कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ नहीं कर सकते. इसलिए उन्होंने हिंदी शोज में जाना छोड़ दिया है. अब वह बंगाली शो कर रहे हैं.