scorecardresearch
 

बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर सोफिया हयात पहुंची बिग बॉस के घर

बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली है अपनी बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर ब्रिटिश मॉडल और एक्टर सोफिया हयात में. वह अभी एंडी के साथ घर के छिपे हुए हिस्से 'कैरवन' में हैं. यहां उनके साथ एंडी भी मौजूद हैं

Advertisement
X
सोफिया हयात
सोफिया हयात

बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली है अपनी बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर ब्रिटिश मॉडल और एक्टर सोफिया हयात में. वह अभी एंडी के साथ घर के छिपे हुए हिस्से 'कैरवन' में हैं. यहां उनके साथ एंडी भी मौजूद हैं

Advertisement

कैरवन से एजाज और कैंडी घर के मुख्य हिस्से में जा चुके हैं आपको याद होगा कि बिग बॉस के घर में 'देखे की अनदेखी' टास्क के दौरान कुछ लोगों ने मास्क पहन रखा था और वह घर के सदस्यों को तंग कर रहे थे. इन लोगों ने खूब धमाल मचाया था. इनमें कैरवन में रह रहे एजाज खान भी शामिल थे.

वे पिछले कुछ दिन से बिग बॉस के घर में एंट्री का इंतजार कर रहे थे. वहीं एंडी को कैरवन में भेज दिया गया है. घर वालों को लग रहा है कि एंडी को बिग बॉस के कहे मुताबिक बाहर कर दिया गया है. एंडी के कैरवन पहुंचने के आधे घंटे बाद उन्हें वहां सरप्राइज मिला. सोफिया हयात वहां पहुंच गईं. उनके आने से बिग बॉस के घर में नए समीकरण बन सकते हैं.

Advertisement
Advertisement