तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में हर दिन एक नया एंगल सामने आ रहा है. तुनिशा की मां ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस केस की जांच में जुटी हुई है और शीजान खान की कस्टडी 14 दिन तक बढ़ा दी गई है. वहीं अब इस पर सपा सांसद एसटी हसन ने अपनी राय रखी है.
तुनिशा केस पर सपा सांसद का बयान
अलीबाबा एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा अपने को-एक्टर शीजान खान संग रिलेशन में थीं. दोनों ने करीब 6 महीने तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप से दुखी तुनिशा ने सुसाइड करके खुद की जिंदगी खत्म कर ली.
इस बारे में बात करते हुए सपा सांसद एसटी हसन ने कहा, 'आपस में प्यार था उनका. शादी करना चाहते थे, लेकिन हमारा समाज अभी इतना लिबरल नहीं है कि 2 मजहब के लोग आपस में शादी कर लें. समाज का दबाव था शायद उनके ऊपर, लेकिन जो भी था इतना बड़ा कदम नहीं उठाना चाहिए था. सारी चीजें लव जिहाद से नहीं देखनी चाहिए. मुझे पहले दिन से लग रहा था कि यह मामला लव जिहाद पर आकर रुक जाएगा. पर क्यों हर चीज को लव जिहाद के आइने से देखना होता है.'
आगे वो कहते हैं, 'अगर लड़की पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव था तो, उन्होंने मामला दर्ज क्यों नहीं करवाया. क्यों शिकायत नहीं दर्ज करवाई? अगर दबाव बना भी रहे थे, तो लड़की मना कर देती कि मेरा और तुम्हारा रास्ता अलग-अलग है.'
तुनिशा की मां ने जीशान पर लगाए ये गंभीर आरोप
तुनिशा शर्मा की मां का कहना है कि शीजान ने उनकी बेटी के साथ धोखा किया है. शीजान ने पहले तुनिशा को शादी के सपने दिखाए. इसके बाद उन्हें मुस्लिम बनाना चाहा. यही नहीं, शीजान के लिए तुनिशा दरगाह जाती थीं. वो शीजान की फैमिली के करीब जाते-जाते अपनी मां से दूर हो रही थीं.
तुनिशा की मां का कहना है कि जब तक वो शीजान को सजा नहीं दिलवा देंगी, उन्हें छोड़ने वाली नहीं हैं.