कलर्स चैनल के चिर्चित शो 'उड़ान' की चकोर उर्फ स्पंदन चतुर्वेदी के इस सीरियल को छोड़ने की चर्चा है.
इस सीरियल में स्पंदन लीड रोल प्ले कर रही हैं और अपनी एक्टिंग के वह काफी सरहाना बंटोर रही हैं. इनदिनों इस सीरियल को लेकर चर्चाएं हैं कि स्पंदन के माता पिता और उड़ान की प्रोडक्शन टीम के बीच अनबन हो गई है. स्पंदन के माता पिता उनकी बेटी पर पड़ रहे काम के बोझ और लंबी शूटिंग अवधि से परेशान हैं.
लेकिन चकोर के फैन्स को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि चकोर यानी कि स्पंदन इसी तरह के दमदार रोल में एक दूसरे सीरियल में जल्द नजर आने वाली हैं. हालांकि 'उड़ान' सीरियल की स्पंदन के बिना तुलना करना उनके फैन्स के लिए वाकई एक बड़ा झटका है.