मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. अपनी इंस्पायरिंग वीडियो से वो अक्सर चर्चा में रहती हैं. 28 साल की जया किशोरी के कई फैंस हैं. उनकी बातों से कई फॉलोअर्स प्रेरणा भी लेते हैं. लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि जया किशोरी एक ट्रेन्ड डांसर भी रही हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने बच्चों के फेमस डांस रियलिटी शो 'बूगी वूगी' में सालों पहले हिस्सा भी लिया था.
बूगी वूगी में आई थीं जया किशोरी
जया किशोरी के ऑडिशन का वीडियो भी सामने आ गया है. इसमें 11 साल की जया किशोरी को क्लासिकल डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में जया बताती हैं कि वो कोलकाता से हैं. उनका सबसे बड़ा सपना शो को जीतने के बाद मुंबई जाकर गणपति बाप्पा के दर्शन करना है. इसके बाद जया किशोरी ने स्टेज पर जबरदस्त परफॉरमेंस दी, जिसे देखकर जज जावेद जाफरी, नावेद जाफरी और रवि बहल काफी खुश हो गए थे.
शो पर जज जावेद जाफरी से बातचीत में जया किशोरी ने बताया था कि उनका नाम जया शर्मा है. वो कोलकाता की रहने वाली हैं. पिछले एक साल से यानी 10 साल की उम्र से वो क्लासिकल डांस सीख रही हैं. वहीं दो साल से डांस कर रही हैं. उन्होंने बताया था कि वो सिंगिंग भी करती हैं. इस बात को सुनकर जज काफी खुश हुए थे. पेरेंट्स और जजों के कहने पर जया ने कृष्ण और राधा पर होली के मौके के लिए बना भजन भी सुनाया था. ये सुनकर जावेद, नावेद और रवि काफी इम्प्रेस हो गए थे.
डांस से है जया किशोरी को प्यार
कुछ वक्त पहले 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में जया किशोरी ने कहा था कि डांस उनका पहला प्यार है. उन्होंने ये भी बताया था कि उन्हें आज भी डांस बहुत पसंद है. मुझे स्कूली पढ़ाई से ज्यादा प्यार नहीं था. मम्मी को स्कूल के लिए मुझे काफी मेहनत से उठाना पड़ता था. लेकिन शनिवार-रविवार मेरी कत्थक की डांस क्लास होती थी. उस वक्त मैं रात को ढाई-तीन बजे ही नींद से जाग जाती थी. मैं उठकर मम्मी को बोलती थी टाइम हो गया क्लास का, तो मेरी मम्मी बताती थीं सिर्फ 3 बज रहे हैं सो जा.
जया किशोरी ने ये भी बताया था कि उनकी जिंदगी की दो सबसे बेस्ट डांस परफॉरमेंस संध्या रॉय के गाने पर थीं. उन परफॉरमेंस पर उन्हें कभी कोई नहीं हरा पाया. 'अरे जा रहे हट नटखट' गाने पर उन्होंने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी, जिसमें उन्होंने लड़की और लड़के दोनों का गेटअप लिया था. परफॉरमेंस के लिए जया किशोरी की ड्रेस उनकी मां ने सिली थी.
दूसरी यादगार परफॉरमेंस उन्होंने 'बूगी-वूगी' में दी थी और तीसरी अब तक की यादगार परफॉरमेंस उनके हिसाब से मधुबाला के गाने 'प्यार किया तो डरना क्या...' पर थी. जया किशोरी ने कहा था, 'डांस कॉम्पिटीशन में मैंने हमेशा ही फर्स्ट प्राइज लिया है और परफॉरमेंस के लिए पापा हमेशा ऐसा गाना सेलेक्ट करते थे, जो ज्यादा किसी ने सुना ना हो.'