टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' जल्द ही आपके टीवी सेट पर दस्तक देने वाला है. हर बार की तरह इस साल भी बिग बॉस में कुछ नई चीजें जोड़ी गईं हैं. खबर है कि शो के सातवें सीजन में होस्ट सलमान खान डबल रोल में नजर आएंगे.
'बिग बॉस' के सातवें सीजन को भी सलमान खान होस्ट करेंगे और अगर खबरों पर यकीन किया जाए तो यह शो इस साल सितंबर में ही ऑन एयर हो जाएगा, जबकि अकसर यह अक्टूबर में लॉन्च होता है.
खबरों के मुताबिक 'बिग बॉस' के घर में रहने के लिए प्रतिभागियों की तलाश अभी जारी है. माना जा रहा है कि स्पॉट फिक्सिंग में फंसे श्रीसंत बिग बॉस के घर के घरवाले बन सकते हैं. खबरों पर यकीन किया जाए तो प्रतिभागियों की लिस्ट में श्रीसंत का नाम सबसे ऊपर है.
गौरतलब है कि इससे पहले बिग बॉस के घर में राखी सावंत, राजा चौधरी, राहुल महाजन, कमाल राशिद खान, संभावना सेठ, डॉली बिंद्रा, सनी लियोन और इमाम सिद्दिकी जैसे कई लोग रह चुके हैं, जिन्होंने शो के जरिए खूब सुर्खियां बंटोरी.