scorecardresearch
 

बन रहा है 'श्रीमान श्रीमती' का रीमेक, अहम रोल में दिखेंगी करिश्मा तन्ना

'श्रीमान जी श्रीमती जी' का रीमेक बन रहा है और 'बिग बॉस' की यह पूर्व कंटेस्टेंट इसमें एक अहम रोल में नजर आएगी...

Advertisement
X
करिश्मा तन्ना (Pic: Instagram)
करिश्मा तन्ना (Pic: Instagram)

फिल्मों के बाद अब टीवी शोज के रीमेक भी बनने लगे हैं. खबर आ रही है कि बीते समय के पॉपुलर कॉमेडी शो 'श्रीमान जी श्रीमती जी' का रीमेक जल्द ही सामने होगा.

Advertisement

बता दें कि अपने समय में यह शो बेहद हिट रहा था. फिलहाल दर्शकों में लोकप्रिय शो 'भाबी जी घर पर हैं' इसी से प्रेरित बताया जा रहा है. 'श्रीमान जी श्रीमती जी' दो पड़ोसी जोड़ों की कहानी था जिसमें पति अपनी-अपनी पड़ोसनों पर फिदा थे. इस शो में अर्चना पूरन सिंह, रीमा लागू, राकेश बेदी और जतिन कानकिया थे.

Bigg Boss10 : 'नागिन' की धुनों पर नाचे सलमान...

बहरहाल अब इस शो के रीमेक की तैयारी है. टेलीचक्कर की एक खबर के अनुसार, नया 'श्रीमान जी श्रीमती जी' एक नए चैनल पर प्रसारित हो सकता है. इस नए चैनल पर सभी कॉमेडी शोज ही आया करेंगे. जहां तक नए 'श्रीमान जी श्रीमती जी' की कास्ट की बात है तो इसमें करिश्मा तन्ना हमें डॉल के रोल में दिखेंगी. ओरिजिनल शो में इस रोल को अर्चन पूरन सिंह ने निभाया था. रीमा लागू वाले कोकी के रोल के लिए अमि त्रिवेदी को लिया गया है.

Advertisement

हो गया है ओम स्वामी का मेकओवर, क्या आपने देखा...

मेल एक्टर्स में दिलरुबा का रोल सुरेश मेनन करेंगे. पहले इसे राकेश बेदी ने निभाया था. वहीं केशु के जिस किरदार को जतिन ने निभाया था, उसे अब समीर शाह निभाएंगे. सूत्रों की मानें तो 15 दिसंबर से इस शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement