पम्मी आंटी को चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. पम्मी आंटी यानी सुमेर पसरीचा जल्द ही कॉमेडी रियल्टी शो, 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ सीजन 2' में दिखाई देंगे. अपने वीडियोज के जरिए लोगों के चहेते बने सुमेर अब अपने फेमस पम्मी आंटी के किरदार में टीवी के दर्शकों को एंटरटेन करेंगे.
शो में भी उनका अवतार पम्मी आंटी का ही होगा. उनकी एक बहू भी दिखाई देगी, जिसके साथ उनकी नोंकझोक चलती रहेगी. वह इस शो की होस्ट मोना सिंह को खूब परेशान करेंगे. इस शो के आयोजकों ने उनके लिए एक खास सेगमेंट रखने की योजना बनाई है, जिसमें उन्हें ध्यान में रखकर ही स्क्रिप्ट लिखी जाएगी.
सुमेर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया, 'शो में मेरा खास सेगमेंट होगा. मैं किसी की बुराई नहीं करुंगा. बस आप मेरी बहू से मेरी नोंकझोक को इसमें देख सकते हैं'.
पम्मी आंटी के नाम से जब सुमेर ने वीडियोज करने आरंभ किए तभी से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
जब उनसे उनके फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'मैं अभी जॉर्डन जा रहा हूं और वहां पम्मी आंटी का नया वीडियो रिलीज करूंगा. हम इसमें जॉर्डन टूरिज्म को प्रमोट करेंगे.'