scorecardresearch
 

पम्‍मी आंटी उर्फ सुमेर पसरीचा दिखेंगे 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' सीजन 2 में

पम्‍मी आंटी, 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' सीजन 2 में नजर आएंगी. शो में उनकी एक बहू भी होगी, जिसके साथ उनकी दिलचस्‍प नोंकझोक चलती रहेगी.

Advertisement
X
सुमेर पसरीचा
सुमेर पसरीचा

Advertisement

पम्‍मी आंटी को चाहने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. पम्‍मी आंटी यानी सुमेर पसरीचा जल्‍द ही कॉमेडी रियल्‍टी शो, 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ सीजन 2' में दिखाई देंगे. अपने वीडियोज के जरिए लोगों के चहेते बने सुमेर अब अपने फेमस पम्मी आंटी के किरदार में टीवी के दर्शकों को एंटरटेन करेंगे.
शो में भी उनका अवतार पम्‍मी आंटी का ही होगा. उनकी एक बहू भी दिखाई देगी, जिसके साथ उनकी नोंकझोक चलती रहेगी. वह इस शो की होस्‍ट मोना सिंह को खूब परेशान करेंगे. इस शो के आयोजकों ने उनके लिए एक खास सेगमेंट रखने की योजना बनाई है, जिसमें उन्‍हें ध्‍यान में रखकर ही स्क्रिप्‍ट लिखी जाएगी.
सुमेर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया, 'शो में मेरा खास सेगमेंट होगा. मैं किसी की बुराई नहीं करुंगा. बस आप मेरी बहू से मेरी नोंकझोक को इसमें देख सकते हैं'.

Advertisement

पम्‍मी आंटी के नाम से जब सुमेर ने वीडियोज करने आरंभ किए तभी से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
जब उनसे उनके फ्यूचर प्रोजेक्‍ट्स के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बताया, 'मैं अभी जॉर्डन जा रहा हूं और वहां पम्‍मी आंटी का नया वीडियो रिलीज करूंगा. हम इसमें जॉर्डन टूरिज्‍म को प्रमोट करेंगे.'

Advertisement
Advertisement