छोटे पर्दे पर इन दिनों एक हटके शो देखने को मिल रहा है. जिसका नाम है साम दाम दंड भेद. यह सीरियल स्टार भारत पर आ रहा है. अलग कंटेंट की वजह से लोग इस शो को खूब पसंद कर रहे हैं. यह शो जीवन की वास्तविकताओं पर आधारित है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस शो को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है.
साम दाम दंड भेद सीरियल आम आदमी का एक युद्ध है. एक संघर्ष है जो हर व्यक्ति अपने जीवन में करता है. शो में दिखाया गया है कि कैसे आम आदमी चारों ओर राजनीति से घिरा है. घर हो या बाहर, ऑफिस हो या खेल का मैदान. अपने हर रोल में वह व्यक्तिगत संघर्ष के साथ राजनीतिक संघर्ष समानांतर रुप से ना चाहकर भी करता है.
कभी कोलकाता में जॉब करते थे Big B, ऊषा उथुप ने KBC में दिलाई याद
सीरियल की कहानी विजय नामधारी के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसका रोल टीवी कलाकार भानु उदय निभा रहे हैं. कौशलपुर का रहने वाला विजय नामधारी एक आम युवा है लेकिन परिस्थितियां उसे जिंदगी की मुश्किल भरी राह पर ले जाती है. विपरीत हालातों को देखकर वह एकदम संजीदा होकर जिंदगी को युद्ध की तरह लेता है. वो एक राजनेता बन जाता है और सत्य के लिए इस्तेमाल करता है साम दाम दंड भेद.
ये सीरियल हमारी भ्रष्ट व्यवस्था की पोल खोलता है और विजय नामधारी इस भ्रष्ट लचीली व्यवस्था को जीतने के लिए इसी मंत्र का इस्तेमाल करता है.
कुछ लोगों का मानना है कि शो महिला दर्शकों को कम कर सकता है. लेकिन सीरियल को देखकर लगता है कि इसकी कहानी कहीं से भी महिला दर्शकों को दूर करने वाली नहीं है. ना सिर्फ ये सीरियल महिला दर्शकों को लुभाएगा बल्कि युवा और पुरुष दर्शकों को भी पास लाने का काम करेगा. शो के कलाकार और निर्माता इस बात से खुश हैं कि इसे एक अलग हटकर सीरियल माना जा रहा है. उनका कहना है कि हम टीआरपी की रेस में नहीं हैं. हम स्ट्रांग कंटेंट के साथ हैं.
मां की मौत के बाद पहुंचीं KBC, ये थी इस अफसर की 'मजबूरी'
सीरियल को शाकुंतलम टेलीफिल्म ने बनाया है. इसके निर्माता श्यामाशीष भट्टाचार्य और नीलिमा वाजपेयी हैं. भानु उदय के साथ इस सीरियल में सोनाली वेंगुरलकर भी मुख्य भूमिका में हैं, गिरीश सचदेव विलेन बने हैं तो अक्षय आनंद विजय नामधारी के भाई की भूमिका में हैं.